ट्रिपल आईटी में नौकरी करने वाले एई की डिग्री निकली फ़र्ज़ी

२४ मई को सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय को भेजा था  रिपोर्ट नहीं आई तो 23 जुलाई को सहायक रजिस्ट्रार की ओर से फिर पत्र भेजा गया जिसके जवाब में सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई है


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में पिछले 17 साल से नौकरी कर रहे सहायक इंजीनियर एई की डिग्री फर्जी निकली। इंजीनियर की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करता रहा। शिकायत के बाद हुई जांच में एई की इंजीनियरिंग की डिग्री और डिप्लोमा दोनों फर्जी मिला।इस मामले में आईआईआईटी का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा ने 2 अगस्त को

आईआईआईटी के सहायक रजिस्ट्रार स्थापना पवन कुमार सैनी को पत्र भेजकर बताया था।सहायक अभियंता गजराज सिंह की सत्यापन को भेजी गई बीई इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल की डिग्रियां और अंक पत्र फर्जी हैं। संस्थान ने २४ मई को सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय को भेजा था। रिपोर्ट नहीं आई तो 23 जुलाई को सहायक रजिस्ट्रार की ओर से फिर पत्र भेजा गया। जिसके जवाब में सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई है। 

About The Author: Swatantra Prabhat