हिन्दू नववर्ष पर आरएसएस ने निकाला पथसंचलन यात्रा
हिन्दू नववर्ष पर आरएसएस ने निकाला पथसंचलन यात्रा
फूलपुर, प्रयागराज
फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को नववर्ष संवत् 2079 के अवसर पर संघ की पथसंचलन संगठन द्वारा निकाली गई।
नगर पंचायत फूलपुर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों से अधिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने चैत्र नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर पथ संचलन यात्रा निकाली। इस मौके पर पथ संचलन यात्रा में सबसे आगे भगवा ध्वज तथा पीछे भगवा ध्वज व बैंडबाजे के साथ गोमती इंटर कॉलेज परिसर फूलपुर से कार्यकर्ताओं का हूजूम पूरे गणवेश में होने के साथ साथ कस्बा क्षेत्र से होते हुए पूरे महारथ,पूरे अच्छई, लोचनगंज तिराहा, इस्माइलगंज, शुक्लाना मोहल्ला, से होते हुए रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते तहसील मुख्यालय, फूलपुर बस अड्डे से होते हुए प्रतापपुर रोड से मुड़कर माता चौरा, अंजही मोहल्ला, बानगी बाजार से होते हुए पुन: गोमती इंटर कॉलेज परिसर में पहुंचे।
जहां पर संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक सभा आयोजित की गई। सभा में वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य में राष्ट्र प्रेम की भावना रखते हुए अपने संबोधन से संगठन के विस्तार पर सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं कार्यकर्ताओं के इस यात्रा के दौरान उनका स्वागत करने के लिए जगह जगह महिलाएं, बालिकाओं व पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर उनके राष्ट्र प्रेम की सराहना की तथा जय श्री राम के जयकारे भी लगाए दौरान जगह जगह लोगो ने स्वयं सेवकों पर पुष्प की वर्षा की ।
पथ संचलन यात्रा के दौरान के दौरान संघ के सस्थापक डाक्टर बलिराम हेडगेवार और संघ को आगे बढ़ने में दितीय संघ चालक गोलवरकर गुरु की प्रतिमा फूल मालाओं से सजी रही। इस अवसर पर भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव,भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सत्यम हिन्दू, बेचन सिंह,लक्ष्मीकांत मिश्र उर्फ काका, गौरव मिश्रा, शुभम शुक्ला, शिवम् शुक्ला, राय साहब केसरी, शनि पटेल, विशाल सत्या, आशीष शर्मा, सत्यम केसरी, रामेश्वर मिश्रा,
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलबयशवंत सिंह, डॉ धीरज मिश्रा, सालिकराम मिश्र,बंशबहादुर सिंह, भाजपा गंगापार अध्यक्ष अश्वनी कुमार द्विवेदी, विधायक प्रवीण पटेल, सुलीन सदा ब्रत,शोभनाथ चौरसिया,गौरी शंकर चौरसिया,नवीन कुमार चौरसिया,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,प्रेम चंद्र गुप्ता,वैभव गुप्ता,अभिषेक कुमार गुप्ता,राजेश कुमार गुप्ता,अमित कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संघ के स्वयं सेवक मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के रूप में क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Comment List