
रौजा में ट्रेनों के ठहराव को नरमू का एक दिवसीय धरना
रौजा में ट्रेनों के ठहराव को नरमू का एक दिवसीय धरना
शाहजहांपुर।
नरमू रौजा शाखा द्वारा रौजा में ट्रेनों के ठहराव के मुद्दे पर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें नरमू शाहजहाँपुर शाखा सचिव नरेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में तमाम कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाल कर धरना स्थल पर पहुंच समर्थन दिया
धरना स्थल पर सेकडो रेलकर्मी व स्थानीय लोग बैठे रौजा शाखा सचिव अमित भागवत मिश्रा ने बताया कि पूर्व में रौजा में ट्रेन no 14265/66जनता 13009/10 दून 13005/06 पंजाब मेल 14235/36 लोकल 14307/08 का ठहराव था परन्तु रेल प्रशासन द्वारा कोरोना काल का बहाना कर इन ट्रेनों का ठहराव रौजा में खत्म कर दिया गया
इन ट्रेनों से रौजा व शाहजहाँपुर के हजारों यात्रिओ का आवागमन होता है साथ ही तमाम रेलकर्मी भी प्रभावित है यूनियन DRM/GM आगमन पर एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रही है परन्तु प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया अब जबकि सभी ट्रेनें सामान्य नम्बर व समय से चलने लगी है तबभी ठहराव न होने से यूनियन आंदोलन को बाध्य हुई है
यह शुरुआत है इसके बाद इसको जनांदोलन बनाया जाएगा मुरादाबाद से पधारे सहायक मण्डलमंत्री सुहैल खालिद ने हर स्तर पर रौजा शाखा के आंदोलन को आगे बढ़ाने का अस्वाशन दिया उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने इसको जन हित का आंदोलन बताया
सभा को पूर्व चेयरमैन अजय पोता DRUCC मेम्वर अनिलसिंह कांग्रेश नेता संतोष गुप्ता भाजपा नेता अरविंद राजपाल आरविंदशर्मा आदि ने भी सम्भोदित किया मुख्य रूप से चन्दनकुमार अवशेष सक्सेना रामोतार शर्मा तुषारकुमार मोहम्मद गुलफाम रामनिवास धनंजय यादव समीम अहमद विनीत आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List