
बारिश से खलिहान में पड़ी उड़द की फसल बर्बाद ,सरकारी मदद न मिलने से किसान मायूस
फसल बर्बादी को लेकर किसानों ने सरकार से की मुवावजे की मांग
स्वतंत्र प्रभात
कबरई ; महोबा । जनपद महोबा में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश से जहाँ एक ओर किसानों की फसलें खेतों में ही नष्ट हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर किसानों की कटी हुई फसलें खलिहान में भीग गई थी जिन्हे किसानों द्वारा बारिश बन्द होने के बाद अब सुखाने का प्रयास किया गया लेकिन ज्यादा भीगने के कारण अधिकांश किसानों की फसलें खलिहान में भी नष्ट हो गई है।
सबसे ज्यादा बारिश से उड़द, मूंग,तिल्ली, और मूंगफली की फसलों को नुकसान हुआ है। कबरई विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पसवारा के किसान धनीराम ने बताया कि उनकी उड़द की फसल कट गई थी और उन्होंने उसे खलिहान में रख दिया था लेकिन भारी बारिश के कारण वह भीग गई थी।
बारिश बन्द होने के बाद किसान धनीराम ने अपनी उड़द की फसल को जबतक सुखाना चाहा तब तक उनकी उड़द की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी। फसल को बर्बाद देख किसान धनीराम बहुत परेशान हैं और उसने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
सरकारी मदद न मिलने से किसान मायूस नजर आ रहे है। इसी प्रकार सभी किसान, फसल बर्बादी को लेकर सरकार से फसल के नुकसान का आंकलन करवा भरपाई की मांग कर रहे हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List