राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ

राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ

जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कुछ नहीं कर रहे है तो हम क्यों करे l संयुक्त भाटिया हमारे वार्ड को कोई पैसा नहीं देती है l मैं कुछ नहीं करूँगा जिसको जो करना है करे और जिसको जो लिखना है लिखे l – दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम अवैध डेरी से लेकर तमाम अराजकता और

जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कुछ नहीं कर रहे है तो हम क्यों करे l

संयुक्त भाटिया हमारे वार्ड को कोई पैसा नहीं देती है l

मैं कुछ नहीं करूँगा जिसको जो करना है करे और जिसको जो लिखना है लिखे l

– दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम

 

अवैध डेरी से लेकर तमाम अराजकता और अवैध कामो में लिप्त होने का पार्षद सलीम पर वहां की आम जनता ने लगाए है गंभीर आरोप जिसपर समाजबादी पार्षद मोहम्मद सलीम नहीं करते है कोई बात महानगर से लेकर तमाम जगह पर सलीम द्वारा अवैध डेरी चलवाते रहते है और जिसपर नगर निगम की चुप्पी भी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है 

 

स्वतंत्र प्रभात

राजधानी,लखनऊ -रोशनी सोनकर

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध डेरी से लेकर तमाम अराजकता और अवैध कामो में लिप्त होने का पार्षद सलीम पर आम जनता ने लगाए है गंभीर आरोप जिसपर समाजबादी पार्टी के पार्षद मोहम्मद सलीम नहीं करते है कोई बात महानगर से लेकर तमाम जगह पर सलीम द्वारा अवैध डेरी चलवाते रहते है वार्ड के लोगो द्वारा तमाम तरह के आरोप लगते रहते है और जिसपर नगर निगम की चुप्पी भी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है l

राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ
कोरोना काल के इस भयानक दौर में जहाँ आम जनता त्राहिमाम करती नजर आ रही है वही राजधानी लखनऊ के बेगम हजरत महल बजरंगबली वार्ड 98 के पार्षद मोहम्मद सलीम से उनके ही स्थानीय नगर वासी परेशान है नगर वासियों का कहना है कि यहां कोरोना वायरस महामारी चलते 3 से 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और गंदगी का इतना अत्यधिक माहौल बन चुका है जगह-जगह कूड़ा फैला पड़ा है और जहां पार्षद मोहम्मद सलीम का निवास स्थान है वहां नगर निगम के सुपरवाइजर सफाई करा देते हैं बाकी पूरे वार्ड में गंदगी का माहौल बना रहता है बदबू आती है द्य लोगो का रहना दूभर हो चूका है और पार्षद को बार बार शिकायत करने के बाद भी किसी तरह कि कोई कार्यवाही नहीं होती है l

राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ
वहां से गुजारना अत्यधिक मुश्किल हो चुका है आम लोगो कि शिकायत पर जब स्वतंत्र रभात कि टीम वहां पहुंची तो इसकी जानकारी वहां की स्थानीय नगर वासी जानकारी देते हुए प्रतिमा वाजपेई का कहना है कि यहां न ही सैनिटाइजेशन का कार्य होता है न ही फॉग कराया जाता है न ही सफाई का कार्य कराया जाता है जब हम पार्षद सलीम से इसकी शिकायत करते हैं तो वह कुछ भी जवाब नहीं देते फिर हम लोगो ने पार्षद परेशान होकर मीडिया का सहारा लिया जब स्वतंत्र प्रभात मीडिया की टीम इस बात की जानकारी लेने चौधरी टोला पहुंची तो हमारी टीम ने स्थानीय लोगों से एक-एक करके पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई की जानकारी ली फिर हमारी टीम ने स्थानीय पार्षद मोहम्मद सलीम से बात की तो उन्होंने अपने दबंगई अंदाज से हमारे स्वतंत्र प्रभात की टीम से बात करके कहने लगे

राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ
जब योगी सरकार कुछ नहीं कर रही तो मैं क्या कर सकता हूं मैं सफाई नहीं करवाऊंगा न ही मुझे वार्ड की सफाई से मतलब है तुम्हें जो करना है वह कर लो जो लिखना है वह लिख दो न ही मैं कोई सफाई करवाऊंगा न हीं मैं किसी से डरता हूं यह काम नगर निगम का है और नगर निगम ही करवाएगी जब हमारी स्वतंत्र प्रभात की टीम ने नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया जो स्वयं हर एक वार्ड के पार्षद को सालाना 1 करोड़ 25 लाख रुपए देती है वार्ड की मरम्मत साफ-सफाई सुंदरीकरण के लिए तो वो पैसा कहां जाता है तो परसद मोहम्मद सलीम ने कहा कि मुझे नगर निगम मेयर संयुक्ता भाटिया कोई पैसा नहीं देती और फोन काट दिया इस दबंग पार्षद की दबंगई से कोई भी नगरवासी जल्दी सामने आने का साहस नहीं करता

राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ

वहां के लोग इस कोरोना महामारी से जो संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई है जिसके कारण नगर वासियों में कोहराम मचा हुआ है चौधरी टोला स्थानीय नगर वासी इतने भयभीत हो चुके हैं उनकी समस्या उनकी आंख में आंसू बनकर सामने आई स्थानीय नगर वासियों का कहना है कि बेहद मजबूरी में हम लोग इस कदम को उठा रहे हैं कि हमने मीडिया का का साथ लिया कि हम हमारी आवाज मीडिया के द्वारा प्रशासन व मुख्यमंत्री तक पहुंचा सके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे उनके शासनकाल व प्रधानमंत्री जबकि कहते हैं कि ग्रीन भारत क्लीन भारत फिर भी ये पार्षद की दबंगई किसी प्रकार खत्म नहीं हो रही वार्ड के पार्षद मोहम्मद सलीम प्रधानमंत्री की बातों की धज्जियां उड़ा रहे हैं l

राजधानी के दबंग पार्षद मोहम्मद सलीम की दबंगई मुख्यमंत्री योगी को भी लिया आड़े हाथ

क्या इसी तरह पार्षद कि मनमानी के चलते आम जनता परेशानियों का सामना करती रहेगी या फिर स्थानीय लोगो की मुसीबत का कोई स्थायी समाधान हो पायेगा पार्षद की बातो से तो ऐसा नहीं लगता है l  नगर निगम अगर हरकत में आये तो हो सकता है कि लोगो को गंदगी से निजात मिल सके स्वतंत्र प्रभात की मामले पर कड़ी नजर बनी रहेगी और जल्द ही हम मामले में उच्चाधिकारियों से सम्बंधित मामले में अवगत कराएँगे और यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि आम जनता को इस गंदगी से कोई समाधान मिलेगा या इसी तरह से जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ेगा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel