भरखनी ब्लाक के ग्राम भोरापुर में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर

भरखनी ब्लाक के ग्राम भोरापुर में शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर

स्वतंत्र प्रभात हरदोई /सवाजपुर-आपको बताते चलें जिला हरदोई के तहसील सवाजपुर के अंतर्गत ग्राम भोरापुर मैं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया के हमारी ग्राम सभा में शौचालय अधूरे पड़े हैं जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं जब इसकी जांच पड़ताल करने हमारी टीम ग्राम भोरापुर

स्वतंत्र प्रभात

हरदोई  /सवाजपुर-आपको बताते चलें जिला हरदोई के तहसील सवाजपुर के अंतर्गत ग्राम भोरापुर मैं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया के हमारी ग्राम सभा में शौचालय अधूरे पड़े हैं जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं जब इसकी जांच पड़ताल करने हमारी टीम ग्राम भोरापुर गई तो वहां की हालत ठीक नहीं थी और शौचालय अधूरे पड़े नजर आ रहे थे शौचालय में कहीं तो कंडे मिले कहीं कूड़े के ढेर जब इस संबंध में हमारी टीम के संवाददाता ने ब्लॉक के  वीडियो से बात की तो उन्होंने बताया के उक्त ग्राम सभा में शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है क्योंकि लाभार्थियों के खाते में पूरी धनराशि भेजी जा चुकी है

लेकिन ग्राम सभा में जो ग्रामीणों ने शिकायत की थी उस हिसाब से शौचालय अधूरे पड़े नजर आ रहे हैं जिससे ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं लेकिन जब इस संदर्भ में प्रधान पति राजेश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी ग्राम सभा में सभी शौचालय बने हुए हैं क्योंकि उन सभी के खाते में धनराज भेजी जा चुकी है और जो शौचालय अधूरे पड़े हैं वह उनका बनवाने का काम है

लेकिन उक्त ग्राम सभा में ग्रामीण इस समस्या से काफी आक्रोशित हैं और ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी का वह पत्र भी दिखाया जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा उक्त ग्राम को ओडीएफ भी दर्शाया गया और सारे शौचालय चालू दर्शाए गए और ला भार्थियों द्वारा प्रयोग भी किया जा रहा है लेकिन हमारी टीम को उक्त ग्राम सभा में नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel