
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा युवाओं को कृषि संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण किया प्रदान
किसानों को भी आधुनिक खेती के तौर तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी एवं आईपीएल के राज्य अधिकारी रवि अग्रवाल एवं धर्मेंद्र तालयान ने प्रतिभाग किया
स्वतंत्र प्रभात हैदर गढ़ बाराबंकी 24 अगस्त इंडियन पोटाश लिमिटेड तथा राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा युवाओं को कृषि संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन आईपीएल सेंटर फॉर रूरल आउटरीच द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन प्रशिक्षुओं को जानकारी देने के लिए एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी अयोध्या के कुलपति डॉ जितेंद्र सिंह ने इस प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे रिटायर्ड आईएएस एवं आई सी आर ओ के निदेशक डॉ राजीव रंजन द्वारा प्रशिक्षुओ को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उत्साहवर्धन भी किया गया।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह डॉ अश्विनी कुमार सिंह डॉ सुमन पांडे तथा डॉ रूपम रघुवंशी ने कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के तरीकों के बारे में तकनीकी जानकारी दी।आईपीएल सेंटर फार रूलर आउटरीच के इस अमृत इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से 50 प्रशिक्षुओ द्वारा उत्तर प्रदेश के 5000 किसानों को जोड़ा जाएगा। मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के विभिन्न राज्यों में संचालित होगा जिसके माध्यम से 20000 किसानों को आधुनिक कृषि के तौर तरीकों की जानकारी पहुंचाई जाएगी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को 50 अग्रणी किसानों को भी आधुनिक खेती के तौर तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी एवं आईपीएल के राज्य अधिकारी रवि अग्रवाल एवं धर्मेंद्र तालयान ने प्रतिभाग किया |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List