किसानो का जिला स्तरीय परिभ्रमण, किसानो ने सीखा कृषि एवं पशुपालन के उन्नत तकनीक

किसानो का जिला स्तरीय परिभ्रमण, किसानो ने सीखा कृषि एवं पशुपालन के उन्नत तकनीक

किसानो का जिला स्तरीय परिभ्रमण, किसानो ने सीखा कृषि एवं पशुपालन के उन्नत तकनीक


पोटका प्रखंड में भारत सरकार के द्वारा आज़ादी के 75 वर्ष पूरा होने के स्मरणोत्सव पर अमृत महोत्सव के तहत आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत प्रखंड पोटका के विभिन्न गांवो से आये 60 किसानों को जिला स्तरीय कृषक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर प्रखण्ड के बालीगुमा ( गौड़गोड़ा) के प्रगतिशील कृषक नरेश किस्कू के एप्पल बेर , मोती की खेती , प्रो. जे.सारेंगा के सूकर पालन प्रक्षेत्र का परिभ्रमण कराया गया। कृषकों को अत्याधुनिक तकनीक से कृषि करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे वह अधिक से अधिक आजीविका का उपार्जन कर सके। वहीं कृषकों ने कहा की हमें खुशी है ,भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वकांक्षी योजना से हम अपना आजीविका उपार्जन करने में सक्षम होंगे और आत्म निर्भर बनेंगे। यह कार्यक्रम आत्मा पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बीटीएम कौशल झा ,एटीएम धर्मेंद्र नाथ महतो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel