
2 सितंबर को होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन
चित्तौड़ गढ़ जलाशय के उफान से रमवापुर गाँव जलमग्न
स्वतंत्र प्रभात
पचपेड़वा(बलरामपुर)
डॉ०निजामुद्दीन खान की स्मृति में 2 सितंबर 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा।इस स्वस्थ्य मेले में सुगर तथा ब्लड प्रेसर की फ्री जाँच की जाएगी,सर्दी,खाँसी, बुख़ार, ब्लड प्रेसर, दस्त आदि की दवा भी वितरित की जाएगी।इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन डॉ गयासुद्दीन खान के द्वारा अपने आवास पर पर किया जाएगा।
चित्तौड़ गढ़ जलाशय के उफान से रमवापुर गाँव जलमग्न
बलरामपुर गैसड़ी भारी बारिश की वजह से चित्तौड़ गढ़ जलाशय का जलस्तर बढ़ जाने के कारण रमवापुर के पास बना उबाही का पानी रमवापुर गाँव में आकर नाले का दृश्य बन जाता है
रमवापुर के प्रधान बाबू जान ने बताया कि दर्जनों घरों में पानी तीन से चार फिट तक भर जाने के कारण घरों रख्खी सब बरबाद हो गई लोगों को अब खाने पीने और रात में सोने के लिए दूसरों के घरों में जाना पड़ता है जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर जासकर मौका मुआयना किया रमवापुर प्रधान प्रधान को बताया कि उबाही आप बाध बनवा दीजिये गाँव सुरक्षित हो जायेगा
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List