मकर संक्रान्ति पर समय माता मंदिर गुरचिहवा में उमड़ा आस्था का सैलाब, विशाल भंडारे में जुटे हजारों श्रद्धालु
On
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता
बलरामपुर पचपेड़वा
क्षेत्र में मकर संक्रान्ति का पर्व इस वर्ष विशेष आस्था, भक्ति और सामाजिक सौहार्द के संदेश के साथ मनाया गया। पावन अवसर पर समय माता मंदिर, गुरचिहवा में आयोजित विशाल भंडारे ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां लोगों ने माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया और सुख-समृद्धि की कामना की।
इस भव्य आयोजन का सफल संचालन उमेश कुमार पाण्डेय (ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी) एवं मंदिर के प्रबंधक सतीश चंद्र मिश्रा उर्फ पप्पू के नेतृत्व में किया गया। आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की श्रद्धालुओं ने खुलकर सराहना की। भंडारे में स्वच्छता, अनुशासन और सेवा भावना विशेष रूप से देखने को मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह ‘शैलू’ ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति केवल पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा और समरसता का प्रतीक है।
ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। उन्होंने आयोजकों को इस धार्मिक-सामाजिक पहल के लिए बधाई दी। भंडारे में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से विनय कुमार पाठक, अजय शुक्ला, मंदिर उपाध्यक्ष हरीराम प्रजापति, रामदास यादव उर्फ मोहर्रम, गिरजेश पाण्डेय, मंदिर संरक्षक अरुणदेव पाठक, रामदास प्रजापति, रवि गुप्ता, विजयपाल प्रजापति, डॉ. जानकीपाल, रामनेवास विश्वकर्मा तथा एडवोकेट अमित तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पूरे दिन चले इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। भजन-कीर्तन, माता के जयकारों और सेवा कार्यों के बीच मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत नजर आया। आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि सामाजिक सहयोग और सेवा की मिसाल भी पेश की।
अंत में आयोजकों ने श्रद्धालुओं, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी समय माता मंदिर के माध्यम से ऐसे धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाएगा, ताकि समाज में सद्भाव, एकता और सेवा की भावना और प्रबल हो सके।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Jan 2026
15 Jan 2026
14 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
16 Jan 2026 13:05:25
Renault Kwid: रेनो इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड पर जनवरी 2026 के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List