निर्माणाधीन स्कूल में घटिया सामग्री के इश्तेमाल पर आक्रोश, अपना दल एस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मानक की अनदेखी व गुणवत्ताविहीन कार्य कराने का आरोप - ग्रामीण

निर्माणाधीन स्कूल में घटिया सामग्री के इश्तेमाल पर आक्रोश, अपना दल एस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत विकास खण्ड चोपन के ग्राम पं.जुगैल के टोला गर्दी में कराए जा रहे सरकारी विद्यालय के निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही गिट्टी और बालू की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण स्थल से वीडियो और फोटो साझा करते हुए आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत अत्यधिक घटिया श्रेणी की गिट्टी और बालू का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी निम्न स्तर की सामग्री से भवन तैयार किया गया, तो विद्यालय का ढांचा कुछ ही वर्षों में जर्जर होकर गिर सकता है, जो भविष्य में यहाँ पढ़ने वाले बच्चों के लिए जानलेवा साबित होगा।

IMG_20260116_183355

एमसीएफ के महाप्रबंधक पी, के मिश्रा की पुस्तक ने खोले रेलवे इतिहास के पन्ने  Read More एमसीएफ के महाप्रबंधक पी, के मिश्रा की पुस्तक ने खोले रेलवे इतिहास के पन्ने 

मामले की गंभीरता को देखते हुए अपना दल (एस) के जिला कार्यकारिणी सदस्य रामलाल प्रजापति ने प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु को ज्ञापन देकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिसके बाद आनंद पटेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी (SDM) ओबरा, विवेक कुमार सिंह से मुलाकात किया।

बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा Read More बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा

IMG_20260116_181719

सोनभद्र के जऊवाजोत में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन ,नदी-नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर Read More सोनभद्र के जऊवाजोत में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन ,नदी-नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल की मुख्य मांगें- विद्यालय निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की निष्पक्ष जांच कराई जाए। दोषी ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। निर्माण कार्य में लगे स्थानीय मजदूरों को उनकी पूरी मजदूरी समय पर दिलाई जाए। जुगैल जैसे दूरदराज के क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा देने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से रामलाल प्रजापति (जिला कार्यकारिणी सदस्य), विकास कुमार गौड़ (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), जयप्रकाश केसरी, दशरथ गुर्जर और विक्की जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  बहरहाल एसडीएम ओबरा ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel