PM Surya Ghar Yojana: अब बिजली बिल होगा जीरो, पीएम सूर्य घर पर योजना पर मिल रही भारी सब्सिडी

PM Surya Ghar Yojana: अब बिजली बिल होगा जीरो, पीएम सूर्य घर पर योजना पर मिल रही भारी सब्सिडी

PM Surya Ghar Yojana: सर्दियों में गीजर और रूम हीटर, तो गर्मियों में एसी-कूलर का इस्तेमाल बिजली बिल को काफी बढ़ा देता है। इसी चिंता को दूर करने के लिए केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत न सिर्फ 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है, बल्कि रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से तगड़ी सब्सिडी भी दी जा रही है, जिससे बिजली बिल शून्य तक लाया जा सकता है।

फरवरी 2024 में लॉन्च हुई थी योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी। केंद्र सरकार का लक्ष्य 2027 तक देश के 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगवाने का है। योजना के तहत पात्र परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली के साथ-साथ सोलर इंस्टॉलेशन पर सब्सिडी का लाभ मिलता है।

देशभर में 19.45 लाख से ज्यादा सोलर सिस्टम लगे

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 9 दिसंबर 2025 तक देश में 19,45,758 रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे 24,35,196 परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। सबसे ज्यादा सोलर इंस्टॉलेशन वाले राज्यों में गुजरात (4,93,161) पहले स्थान पर है, इसके बाद महाराष्ट्र (3,63,811), उत्तर प्रदेश (3,02,140) और केरल (1,69,227) शामिल हैं।

Rainfall Alert: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट Read More Rainfall Alert: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

एक बार खर्च, 25 साल तक राहत

पीएम सूर्य घर योजना उन परिवारों के लिए खास है जो बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं। एक बार सोलर पैनल लगवाने के बाद करीब 25 साल तक बिजली बिल की चिंता लगभग खत्म हो जाती है। हालांकि, पैनल लगवाने से पहले घर की मासिक बिजली खपत का सही आकलन करना जरूरी है, ताकि उसी क्षमता का सोलर सिस्टम लगाया जा सके।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

कितनी मिलती है सब्सिडी?

मासिक खपत के आधार पर देखें तो 0–150 यूनिट पर 1–2 किलोवाट सिस्टम, 150–300 यूनिट पर 2–3 किलोवाट और 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर 3 किलोवाट से अधिक क्षमता का सिस्टम उपयुक्त माना जाता है।

अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें क्षमता

यदि घर में 2–3 पंखे, फ्रिज, 6–8 एलईडी लाइटें, एसी या रूम हीटर और गीजर जैसे उपकरण हैं, तो रोजाना 8–10 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में 2 किलोवाट का सोलर पैनल पर्याप्त हो सकता है। जरूरत के अनुसार क्षमता को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

घर बैठे ऐसे करें आवेदन

  • वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं। 

  • ‘Apply for Rooftop Solar’ विकल्प चुनें। 

  • राज्य और बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) का चयन करें। 

  • उपभोक्ता नंबर, मोबाइल और ईमेल दर्ज कर लॉगइन करें। 

  • निर्देशों के अनुसार RTS पैनल के लिए आवेदन करें। 

  • फीजिबिलिटी अप्रूवल के बाद रजिस्टर्ड वेंडर से इंस्टॉलेशन कराएं। 

  • नेट मीटरिंग और जांच के बाद कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिलेगा। 

  • पोर्टल पर बैंक डिटेल सब्मिट करते ही सब्सिडी खाते में आ जाएगी। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel