सूरज सिंह ने किया पत्रकार बंधु सम्मान समागम का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन

नववर्ष और अमरत्व परंपरा के क्रम में पत्रकारों व स्तंभकारों का हुआ गरिमामय सम्मान

सूरज सिंह ने किया पत्रकार बंधु सम्मान समागम का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन

गोंडा। स्मृतिशेष पूर्व मंत्री पंडित सिंह जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर नगर स्थित सूरज होटल का प्रांगण उस समय विचार, स्मृति और सम्मान का केंद्र बन गया, जब यहाँ संवाददाता बंधु सम्मान समागम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल पत्रकारों के सम्मान का मंच बना, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों, चुनौतियों और सामाजिक दायित्वों पर सार्थक संवाद का भी सशक्त साक्षी रहा।कार्यक्रम में जनपद गोंडा सहित आसपास के जनपदों एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकारों, स्तंभकारों तथा युवा संवाददाताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के प्रति समर्पित साथियों को सम्मानित करने के साथ-साथ स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के आदर्शों, विचारों और जनसेवा के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाना रहा।
 
सूरज सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के सुपुत्र एवं सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज सिंह द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी निष्पक्ष, निर्भीक एवं जनपक्षधर लेखनी समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि उनके पिता पंडित सिंह जी सदैव पत्रकारों का सम्मान करते थे और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देते रहे।
 
पत्रकारों का सम्मान, स्मृतियों का सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर पत्रकारों के कार्य, कार्यशैली और पत्रकारिता जीवन की चुनौतियों को दर्शाते विशेष कट-आउट लगाए गए थे, जिन्होंने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। वहीं स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के सार्वजनिक जीवन, राजनीतिक संघर्ष और सामाजिक योगदान पर आधारित होर्डिंग व बैनर आकर्षण का केंद्र बने रहे।
 
विचारगोष्ठी में पंडित सिंह जी को किया गया भावपूर्ण स्मरण
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में आयोजित विचारगोष्ठी में वक्ताओं ने स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के साथ जुड़े अपने अनुभव और संस्मरण साझा किए। वक्ताओं ने उन्हें सरल स्वभाव, कर्मठ व्यक्तित्व, जनसेवा के प्रति समर्पित तथा सिद्धांतों पर अडिग नेता बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
 
क्विज प्रतियोगिता ने बढ़ाया उत्साह
सम्मान समागम के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को और अधिक रोचक एवं जीवंत बना दिया। पत्रकार साथियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिससे सौहार्द और सहभागिता का वातावरण बना रहा।
 
गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई आयोजन की शोभा
इस अवसर पर देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, संजय साहू, अफजल खान, शिव संपत सिंह, किसलय तिवारी, शुभी कक्कड़, सचिन सिंह, राम आशीष, विनय सिंह, रीना तिवारी, विक्कू, विशाल गुप्ता, तथा पत्रकार एस.पी. मिश्रा, बजरंग त्रिपाठी, कैलाश नाथ वर्मा, बृजभूषण तिवारी, आनंद कुमार पांडे, राहुल तिवारी, प्रदीप तिवारी, तेज प्रताप सिंह, उमानाथ तिवारी, अंकुर गर्ग, अशोक पाठक, सुनील तिवारी, अतुल यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में हुआ। उपस्थित जनसमूह ने स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के आदर्शों को आत्मसात करने तथा पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया। आयोजन ने न केवल पत्रकारों को सम्मानित किया, बल्कि समाज और पत्रकारिता के बीच विश्वास की डोर को और अधिक मजबूत किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel