हर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले - जिलाधिकारी
डीएम ने चौपाल कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पस्टीकरण के साथ एक दिन का वेतन रोकने का, दिए निर्देश
On
सिद्धार्थनगर l जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की उपस्थिति में विकास खण्ड लोटन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खखरा में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर के अन्तर्गत ग्राम चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चौपाल कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा ग्राम चौपाल-सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर में समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा (नरेगा) योजना बंद नहीं हुई है, बल्कि इसे और बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक लागत 9 प्रतिशत हो चुकी है, जिसके चलते तकनीकी सहायक (टीए) और रोजगार सेवक के मानदेय में भी वृद्धि होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार योजनाओं की जानकारी पोस्टर और अन्य माध्यमों से लोगों तक पहुंचाई जाएगी। इसी क्रम में पूरे जनपद में चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि महिलाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुॅचाये। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने पर संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम चौपाल में सम्बन्धित विभाग द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे जानकारी दिया गया। ग्राम चौपाल के दौरान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर अनुपस्थित उपजिलाधिकारी नौगढ़, अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए0आर0कोआपरेटिव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सश्क्तीकरण अधिकारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा 01 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पीडी नागेन्द मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ सतीश सिंह, डीसीमनरेगा सन्दीप सिंह, डीसीएनआरएलएमदेवनन्दन दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, खण्ड विकास अधिकारी लोटन सर्वेश मोहन व अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Jan 2026
09 Jan 2026
09 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
10 Jan 2026 13:39:33
Gold Silver Price: आज 10 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी लौटती हुई नजर...
अंतर्राष्ट्रीय
05 Jan 2026 12:04:38
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...


Comment List