बाजपेई जी सुशासन एवं राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत थे- प्रोफेसर माधवी शुक्ला 

बाजपेई जी सुशासन एवं राष्ट्रीय चेतना के अग्रदूत थे- प्रोफेसर माधवी शुक्ला 

चुनार, मीरजापुर ।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती जी एवं श्री अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने भारत में सुशासन,राष्ट्रीय चेतना और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को एक नई दिशा दी।

इस अवसर पर भाषण एवं एकल काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजली जायसवाल, द्वितीय स्थान शाश्वत वैभव मिश्रा एवं तृतीय स्थान नरेंद्र कुमार मौर्य ने प्राप्त किया। इसी प्रकार एकल काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जागृति विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान वर्तिका उपाध्याय एवं तृतीय स्थान काजल राॅय  ने प्राप्त किया। डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ नलिनी सिंह एवं डॉ रीता मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस अवसर पर वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी छात्र-छात्राओं को दिखाई गई।

आई.क्यू.ए. सी. प्रभारी डॉ चन्दन साहू ने कार्यक्रम का संयोजन किया,उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ सहृदय कवि भी थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप नारायण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अदिती सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ अवधेश सिंह यादव,डॉ अरविन्द कुमार,डॉ शिव कुमार, रामकेश सोनकर , धर्म चंद्र, जय प्रकाश सहित समस्त प्राध्यापक ,कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

साथ ही महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 5, अर्थशास्त्र विभाग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में "रोल ऑफ बैंक इन वूमेन एंपावरमेंट ऑफ इंडिया" विषयक ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विधि संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजली अग्रवाल मुख्य वक्ता रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण में बैंकों की भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बैंकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं उनके महत्व के विषय में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० डॉ माधवी शुक्ला ने की। उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर बनने को कहा एवं बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिखा तिवारी, स्वागत भाषण डॉ मंजुला शुक्ला, विषय प्रवर्तन डॉ शेफालिका राय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंदन द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर 69 छात्राएं एवं 29 छात्र उपस्थिति रहें।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel