डीएमएफटी मद से बन रहे सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

डीएमएफटी मद से बन रहे सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

बरही, हजारीबाग, झारखंड
 
बरही प्रखंड अंतर्गत खैरोन गांव से कटीयौन गांव तक डीएमएफटी मद से लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के साथ-साथ कई स्थानों पर बनाए जा रहे पुल-पुलियों के निर्माण में भी मानकों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित विभाग और प्रशासन को लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत करने की बात कही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पूरे निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही सड़क और पुलों का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बेहतर गुणवत्ता के साथ कराया जाए, ताकि भविष्य में आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
 
मौके पर देवेंद्र सिंह, बीरबल सिंह, बीरू सिंह, शम्भू सिंह, शंकर सिंह, दिनेश सिंह, डॉ एसएन सिंह, राकेश सिंह, राजरन्द्र प्रसाद सिंह, पंकज सिंह, बाबूलाल राणा, रूपलाल राणा, सतीश सिंह, देवनंदन सिंह आदि उपस्थित रहे। इधर जेई सुभाष कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के अनुरूप किया जा रहा है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel