गीता इंटरप्राइजेज में इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्रियों की हुई बैठक, मार्केटिंग ऑफिसर ने प्रोडक्ट की दी गई जानकारी

गीता इंटरप्राइजेज में इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्रियों की हुई बैठक, मार्केटिंग ऑफिसर ने प्रोडक्ट की दी गई जानकारी

चौपारण, हजारीबाग, झारखंड
 
फाइब्रॉस और हालोनिक्स कंपनी के मार्केटिंग अफसर जितेंद्र पांडे ने गीता इंटरप्राइजेज पलम्बरिंग एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, डोमाडांढ़ी चौपारण में प्रखंड क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्रियों को कंपनी के नवीनतम और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की विस्तृत जानकारी देना तथा बाजार में उनकी उपयोगिता से अवगत कराना था।
 
बैठक के दौरान मार्केटिंग अफसर जितेंद्र पांडे ने फाइब्रॉस और हालोनिक्स कंपनी द्वारा निर्मित एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट, पैनल लाइट, फैन, स्विच रूम हीटर, ब्लोअर, गीजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की गुणवत्ता, ऊर्जा बचत क्षमता और लंबी आयु पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कंपनी के सभी उत्पाद आधुनिक तकनीक से निर्मित हैं, जो कम बिजली खपत के साथ बेहतर रोशनी और अधिक टिकाऊपन प्रदान करते हैं।
 
उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्रियों को यह भी बताया कि सही इंस्टॉलेशन और उचित रख-रखाव से उत्पादों की कार्यक्षमता और भी बढ़ जाती है। साथ ही कंपनी द्वारा दिए जाने वाले वारंटी, सर्विस सपोर्ट और तकनीकी सहायता की जानकारी भी साझा की गई, जिससे मिस्त्रियों को कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में उपस्थित इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्रियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। मिस्त्रियों ने कहा कि फाइब्रॉस और हालोनिक्स के उत्पाद ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की जरूरतों पर खरे उतरते हैं।
 
गीता इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर जवनपुर पंचायत के मुखीया जानकी यादव के पुत्र विकास यादव ने कहा कि इस तरह की बैठकें स्थानीय मिस्त्रियों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ बेहतर और भरोसेमंद उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सहायक होती हैं। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
 
सुबोध प्रजापति, सतपाल गुप्ता,शिवपूजन कुमार, मनान मिस्त्री, पिंटू कुमार, मो नौशाद ,ओम कुमार,रोहित कुमार, धनंजय यादव,सोनी कुमार , रितेश यादव, सूरज कुमार, छोटू कुमार,आदित्य कुमार, अमन कुमार ,नरेश दांगी,चंदन कुमार,संजय यादव,मिनी कुमार, जितेंद्र राणा सहित चौपारण के अन्य इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री बैठक में उपस्थित रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel