Winter Vacation: कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, आदेश हुए जारी
Winter Vacation: बीते तीन दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तराई क्षेत्र के कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है। स्थिति ऐसी है कि दिन के समय में भी 50 मीटर दूर सड़कों पर दिखाई नहीं पड़ रहा है, जिससे आवागमन और सामान्य गतिविधियों पर असर पड़ा है।
कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद

स्कूल टाइमिंग में बदलाव
डीएम प्रियंका निरंजन ने स्कूल की समय-सारणी में भी बदलाव किया है। 22 दिसंबर से कक्षा 1 से 8 तक स्कूल की कक्षाएं अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी। अवकाश के दिनों में केवल बच्चों को छुट्टी दी गई है, जबकि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय पर विद्यालय पहुंचकर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम और विभागीय कामकाज करेंगे।
बीएसए ने पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
डीएम के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गोंडा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि सभी मान्यता प्राप्त शासकीय और अर्थशासकीय विद्यालयों को बंद रखा जाएगा।
इस प्रकार, पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्रों में सर्दी और कोहरे को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में अवकाश और समय परिवर्तन लागू किया गया है।

Comment List