Bank Holiday: कल 18 दिसंबर को बैंक रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि और समाज सुधारक यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन मेघालय में श्रद्धा और सम्मान के साथ उनकी स्मृति में साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसके बाद 20 दिसंबर (शनिवार) को सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 21 दिसंबर (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 22 दिसंबर (सोमवार) को फिर से सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
क्रिसमस से पहले और बाद में भी कई राज्यों में बैंक अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर (बुधवार) को नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी होगी। इसके बाद 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 दिसंबर (शुक्रवार) को भी नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिससे इन राज्यों में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
महीने के आखिरी सप्ताह में 27 दिसंबर को चौथा शनिवार और 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 30 दिसंबर (मंगलवार) को मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 31 दिसंबर (बुधवार) को मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
हालांकि, इन सभी छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। बैंक शाखाओं से जुड़े कामों के लिए पहले से योजना बनाना बेहतर रहेगा।

Comment List