Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा आधुनिक अंडरपास, इन लोगों को मिलेगा फायदा
Haryana News: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच पैदल आने-जाने की समस्या जल्द खत्म होने वाली है। दोनों के बीच स्थित व्यस्त जीटी रोड के नीचे एक आधुनिक अंडरपास का निर्माण किया जाएगा, जिससे लाखों यात्रियों और स्थानीय लोगों को सीधी और सुरक्षित सुविधा मिलेगी।
NHAI ने तैयार की योजना, जल्द शुरू होगा निर्माण
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी मंजूरी
गौरतलब है कि अनिल विज ने यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। इस पर नितिन गडकरी ने NHAI को अंडरपास निर्माण के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब यह योजना अंतिम चरण में पहुंच गई है।
रेलवे स्टेशन से सीधे बस स्टैंड तक पहुंच
अनिल विज ने कहा कि अंडरपास का निर्माण यात्री सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन उत्तर भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है, जहां रोजाना लाखों यात्री आते-जाते हैं। वहीं, ठीक सामने स्थित बस स्टैंड से सैकड़ों बसों के जरिए हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं।
दोनों के बीच से गुजरने वाला नेशनल हाईवे हमेशा भारी ट्रैफिक से भरा रहता है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में भारी परेशानी होती है। अंडरपास बनने के बाद लोग नेशनल हाईवे पार किए बिना सीधे रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड और बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जा सकेंगे।
Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्करलाइट, सुरक्षा और जल निकासी की होगी पूरी व्यवस्था
NHAI की योजना के मुताबिक अंडरपास बस स्टैंड के जीटी रोड की ओर स्थित आउट गेट के पास बनाया जाएगा, जो जीटी रोड के नीचे से होते हुए रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर के पास तक जाएगा। इसकी लंबाई करीब 60 मीटर होगी।
अंडरपास में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए वॉटर डिस्पोजल पंप सेट भी लगाए जाएंगे।

Comment List