Payal Gaming Video: पायल गेमिंग के प्राइवेट वीडियो लीक की क्या है सच्चाई? जानें कितनी है नेटवर्थ

Payal Gaming Video: पायल गेमिंग के प्राइवेट वीडियो लीक की क्या है सच्चाई? जानें कितनी है नेटवर्थ

Payal Gaming Video: पायल गेमिंग, जिनका असली नाम पायल धारे है, भारतीय गेमिंग कम्युनिटी की सबसे चर्चित फीमेल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। 2019 में पायल ने PUBG, GTA V, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया जैसे गेम्स के गेमप्ले वीडियो से यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत की। मात्र दो साल में उन्होंने यूट्यूब पर 10 लाख सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार किया और 3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर पाने वाली पहली भारतीय फीमेल गेमर बनकर इतिहास रचा।

करियर और उपलब्धियां

पायल गेमिंग ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं। वे इंडिया की मोस्ट पॉपुलर गेमिंग ऑर्गेनाइजेशन S8UL Esports से जुड़ी हुई हैं। इसके जरिए उन्होंने कई टॉप स्ट्रीमर्स के साथ कोलैबोरेशन किया और विभिन्न गेमिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया। उनके पास अपने मर्चेंडाइज ब्रांड के जरिए भी आय का जरिया है। पायल कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं, जिनमें फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर भी शामिल है।

उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या भी प्रभावित करने वाली है। यूट्यूब पर उनके 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा, पायल गेमिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुकी हैं और उन्होंने भारतीय गेमर्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।

नेटवर्थ

पायल धारे की उम्र 25 साल है और वे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 10-12 करोड़ रुपए है। पायल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ब्रांड कोलैबोरेशन, एडवरटाइजमेंट और मर्चेंडाइज से हर महीने लाखों रुपए कमाती हैं।

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

वायरल वीडियो विवाद

हाल ही में पायल का एक 1.20 मिनट का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पायल किसी शख्स के साथ इंटीमेट स्थिति में हैं। हालांकि, उनके फैंस और कई रिपोर्ट्स का मानना है कि यह वीडियो फेक या डीपफेक हो सकता है।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का वीडियो शेयर करना कानूनन अपराध है। आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, 67A और 67B के तहत अश्लील सामग्री, यौन सामग्री या बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करने पर 5 से 7 साल की जेल और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इस वजह से फैंस लगातार अपील कर रहे हैं कि वीडियो को शेयर न किया जाए और पायल की छवि को बचाया जाए।

Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन  Read More Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel