Scorpio ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सितंबर में इतनी हुई Mahindra गाड़ियों की बिक्री

Scorpio ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, सितंबर में इतनी हुई Mahindra गाड़ियों की बिक्री

GST घटने के बाद सिंतबर में गाड़ियों की बिक्री पर कितना असर पड़ा है, आइए जानते है अब कारों की सेल्स कितनी बढ़ी है या घटी है। जानकारी के मुताबिक, हम आपको टाटा, मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री का हाल बता चुके हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में अब हम आपको देसी कंपनी Mahindra की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, Mahindra कंपनी ने GST घटने के बाद सबसे पहले ग्राहकों को कम कीमत का फायदा देना शुरू कर दिया था। Mahindra September Sales

जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2025 में Mahindra एंड Mahindra ने घरेलू मार्केट में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कुल 56,233 Units की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 51,062 Units के मुकाबले 10.13 प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी है। Mahindra September Sales

मिली जानकारी के अनुसार, यह वृद्धि मुख्य रूप से कंपनी की SUV पोर्टफोलियो की जबरदस्त मांग के कारण हुई है। आसान शब्दों में कहें तो कंपनी की एसयूवी गाड़ियों की बिक्री खूब बढ़ी है। Mahindra September Sales

ये बनी सेल्स किंग

Mahindra की दो SUV ने बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान दिया और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की।

Scorpio / N - सितंबर में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है और इसकी कुल 18,372 Units बिकीं। इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 27.25 प्रतिशत का बड़ा उछाल आया। बाजार में स्कॉर्पियो की हिस्सेदारी 32.67 प्रतिशत रही। Mahindra September Sales

Thar / ROXX - थार की बिक्री में भी जबरदस्त तेजी आई और इसकी बिक्री 33.96 प्रतिशत बढ़कर 11,846 Units हो गई। यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला गाड़ी रही। इन दोनों गाड़ियों ने मिलकर कंपनी की कुल बिक्री में आधे से ज्यादा (53.74 प्रतिशत) का योगदान दिया। Mahindra September Sales

XUV 700 - इसकी बिक्री लगभग स्थिर रही, जिसमें 1.22 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई और कुल 9,764 Units बिकीं।

XUV 3XO - इस मॉडल ने भी अपनी बिक्री को बरकरार रखा, जिसमें 0.36 की मामूली वृद्धि के साथ 9,032 Units बिकीं। Mahindra September Sales

Bolero - इस भरोसेमंद SUV की बिक्री में 66.42 प्रतिशत की भारी गिरावट आई और इसकी सेल्स सिर्फ 2,747 Units तक ही सिमट गई, जबकि पिछले साल इसकी 8,180 Units बिकी थीं। Mahindra September Sales

XEV 9e EV - इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Mahindra XEV 9e EV को ऑफर करती है। मार्केट में नई गाड़ी होने के बावजूद इसकी कुल 2,619 Units बिकीं। Mahindra September Sales

BE 6 EV - Mahindra BE 6 EV भी कंपनी की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी है। सिंतबर 2025 में इस कार को कुल 1,701 ग्राहक मिले और मार्केट में इसकी 3.02 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही। Mahindra September Sales

XUV 400 EV - इस इलेक्ट्रिक SUV की बिक्री 84.28 प्रतिशत तक गिर गई, जो केवल 149 Units बिकी। पिछले साल इस गाड़ी को 948 ग्राहक मिले थे।

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel