Amazon Sale: स्मार्ट टीवी पर मिल रही भारी छूट, 55 इंच QLED TV सिर्फ 22,749 रुपये में
Amazon Great Indian Festival Sale: Amazon ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर की आधी रात से Great Indian Festival Sale 2025 की शुरुआत कर दी है। यह सेल 23 सितंबर से सभी ग्राहकों के लिए लाइव हो जाएगी। इस दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। खासकर स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जहां ग्राहक 55 इंच तक के QLED और LED टीवी बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Samsung D Series के 43 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 49,900 रुपये है, लेकिन सेल में यह 29,490 रुपये में उपलब्ध है। TCL QLED TV का 55 इंच मॉडल 1,20,990 रुपये की जगह 36,490 रुपये में मिल रहा है, यानी 84,500 रुपये की भारी छूट मिल रही है। वहीं बजट ग्राहकों के लिए VW OptimaX QLED TV (43 इंच) भी 13,499 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी असली कीमत 24,999 रुपये है।
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सेल एक शानदार मौका हो सकता है। ग्राहक इन ऑफर्स के साथ-साथ बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रखें, ये ऑफर्स सीमित समय और स्टॉक पर निर्भर हैं, इसलिए समय रहते ऑर्डर करें।

Comment List