इहबास की अवस्था पर नाराज हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

जो इहबास झेल रहा है एक न्यूरो हॉस्पिटल में सीटी स्कैन की मशीन ना होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

इहबास की अवस्था पर नाराज हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

स्वतंत्र सिंह भुल्लर
नई दिल्ली 
 
नई दिल्ली।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इहबास का ओचक निरीक्षण किया और इहबास में कई सुविधाओं का पिछले 10।साल से आभाव पर खेद जताया। इहबास दिल्ली में एशिया का न्यूरोसाइकेट्रिक सब से बड़ा हॉस्पिटल है और दूर दूर से लोग यहां आते हैं। दो से ढाई हजार लोगों की रोज की ओपीडी हैं। ऐसे हॉस्पिटल में मूलभूत सुविधाओं का आभाव पिछली सरकार का हॉस्पिटल्स पर ध्यान नहीं देने का नतीजा है।
 
जो इहबास झेल रहा है एक न्यूरो हॉस्पिटल में सीटी स्कैन की मशीन ना होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। मरीज को सीटी स्कैन करने राजीव गांधी हॉस्पिटल जाना पड़ता है। ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को ऐसी हालत में वहां तक ले जाना बहुत कष्ट दायक होता है । इहबास डायरेक्टर राजेंद्र कुमार धमीजा ने आने के बाद इहबास में काफी सुधार किए हैं l लेकिन उन को शुरू में कार्य करने में बहुत सी कठिनायों का सामना करना पड़ा । डॉ धमीजा पीछे का रिकॉर्ड देखा जाए तो बहुत साफ सुथरा है।
 
अपनी ईमानदारी के साथ इन्होंने कई बदलाव हॉस्पिटल में किए हैं जिन में दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल्स में सब से पहले मरीजों को कतार में लगने की दुविधा से राहत दी है। जिसका अनुसरण पूरी दिल्ली के हॉस्पिटल्स कर रहे हे । दूसरा बड़ा काम पूरे हॉस्पिटल को मरीजों की सुविधा के लिए वातानुकूलित करवाया हैं । हॉस्पिटल में लंबे समय से कैंटीन बंद पड़ी थी। उसे फिर से खुलवाया हैं। जिस से ओपीडी में दिखाने आए मरीज और उनके तीमारदारों को कोई असुविधा ना हो ।
 
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूरे हॉस्पिटल का जायजा लिया और डॉ धमीजा के कार्य को सराहा और इहबास में जिन मूलभूत सुविधाओं की कमी हे उस को जल्द से जल्द पुरा करने का वादा किया । इहबास में डॉ धमीजा की लीडरशिप में कार्य करने वाले सभी डॉक्टर और स्टाफ का आभार जताया । स्थानीय पार्षद और इहबास हेल्थ एम्पलाइज यूनियन ओर भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मनीष सांखला मौजूद रहे और इहबास आने पर आभार जताया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel