आई एम आर टी लखनऊ में नए सत्र की शुरुआत गर्मजोशी से हुई 

आई एम आर टी लखनऊ में नए सत्र की शुरुआत गर्मजोशी से हुई 

लखनऊ शहर की बहु प्रतिष्ठित बिज़नेस संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (IMRT), में स्नातक पाठ्यक्रम (UG) के नवप्रवेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन आज उत्साहपूर्ण ढंग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ शुभी अग्रवाल द्वारा एंकरिंग से हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत के पश्चात दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से समारोह की शुरुआत हुई।
 
कॉलेज का परिचयात्मक वीडियो प्रस्तुत करने के बाद संस्थान के चेयरमैन श्री देशराज बंसल सेवानिवृत्त आई एफ एस ने गर्मजोशी से नए छात्रों को सम्बोधित किया।  वर्तमान परिवेश में शिक्षा के नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए उन्होंने नए छात्रों से खुद को नए माहौल में ढाल कर नयी उपलब्धिया हासिल करने को प्रेरित किया। 
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सर्वेश्वर शुक्ला, नोडल ऑफिसर सी एम युवा ऑफिस सहित सम्मानित अतिथि के रूप में सुश्री शिवानी सिंह, डिप्टी कमिश्नर ऑफ इंडस्ट्री , सी एम युवा ऑफिस, श्री शबाहत हुसैन, एच आर हेड इकाना , प्रो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सी डी आर आई एवं श्री गिरीजा शंकर तिवारी , सीनियर मैनेजर सेन्को के प्रेरणादायी व्याख्यान हुए।
IMG-20250821-WA0004
ओरिएंटेशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। साथ  ही पिछले सत्र के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का समापन संस्थान की निदेशिका डॉ शिल्पीका पांडेय के वोट ऑफ़ थैंक्स से हुआ।
 
दोपहर भोजन के उपरांत विभिन्न कक्षाओं में क्लास कोऑर्डिनेटर एवं छात्रों के बीच इंटरेक्शन सेशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों, नियमों और अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम छात्रों के लिए एक नई शैक्षणिक यात्रा की प्रेरणादायी शुरुआत साबित हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel