ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,काफी दिनों से फरार चल रहे 03 नफर वारण्टी/अभियुक्त गिरफ्तार , भेजा न्यायालय

ओबरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपराधियों में मचा हड़कंप

ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,काफी दिनों से फरार चल रहे 03 नफर वारण्टी/अभियुक्त गिरफ्तार , भेजा न्यायालय

ओबरा थाना क्षेत्र का मामला

विकास अग्रहरि के साथ /कु. रीता की रिपोर्ट

ओबरा / सोनभद्र -

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के कुशन निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय  के निकट पर्वेक्षण व प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे बृहस्पतिवार दिनांक 21.08.2025 को काफी समय से फरार चल रहे वारण्टी/अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0नं0-3701/23

धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त छोटू कुमार हरिजन पुत्र रामनिवास निवासी बिल्ली तीन हटवा टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र व मु0नं0-96/2014 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आफताफ आलम पुत्र बेचन अली निवासी चोपन रोड बैरियर के पास थाना ओबरा जनपद सोनभद्र व मु0नं0 696/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त बादल पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी मालवीय नगर झरियानाला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र जो कई तिथियों से मा0न्यायालय में उपस्थित नही हो रहा था जिसके सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा एनबीडब्लू निर्गत की गयी थी जिसकी कई दिनों से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

जिनकी गिरफ्तारी बृहस्पतिवार दिनांक 21.08.2025 को मुखबिर की सूचना पर भिन्न-भिन्न स्थानो व भिन्न-भिन्न समय पर थाना ओबरा पुलिस द्वारा की गयी तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त छोटू कुमार हरिजन पुत्र रामनिवास निवासी बिल्ली तीन हटवा टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, आफताफ आलम पुत्र बेचन अली निवासी चोपन रोड बैरियर के पास थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, अभियुक्त बादल पुत्र राजेन्द्र साहनी निवासी मालवीय नगर झरियानाला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा / उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उ0नि0 रामसिंह यादव,   मु0आ0 संतोष कुमार पटेल ,              का0 प्रवीण कुमार राय शामिल रहे।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel