जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, ताइवान सेफ है' ट्रंप का दावा- जिनपिंग ने किया उनसे वादा।

जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, ताइवान सेफ है' ट्रंप का दावा- जिनपिंग ने किया उनसे वादा।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज ।
 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनसे वादा किया है कि उनके कार्यकाल के दौरान चीन ताइवान पर हमला नहीं करेगा. ट्रंप ने यह बयान फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में दिया. उन्होंने कहा, ‘शी जिनपिंग ने मुझे कहा कि जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, वो ताइवान पर आक्रमण नहीं करेंगे. मैंने उनका आभार जताया, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि चीन बहुत धैर्यवान है.’
 
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया जब वे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की तैयारी कर रहे थे. ट्रंप और शी की दूसरी कार्यकाल में यह पहली पक्की बातचीत जून में हुई थी. अप्रैल में भी ट्रंप ने दावा किया था कि शी ने उन्हें फोन किया था, हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बताई थी. इधर चीन ने अमेरिकी प्रशासन को दोहराया है कि ताइवान मुद्दा दोनों देशों के रिश्तों में सबसे ‘संवेदनशील और अहम’ विषय है. वॉशिंगटन स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंगयू ने कहा, ‘अमेरिका को वन-चाइना पॉलिसी पर कायम रहना चाहिए और ताइवान से जुड़े मामलों को सावधानी से संभालना चाहिए.’
चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और उसे अपने में मिलाने का संकल्प दोहराता रहा है, भले ही इसके लिए बल प्रयोग क्यों न करना पड़े. दूसरी ओर ताइवान चीन की दावेदारी को सख्ती से खारिज करता है.
 
ट्रंप के बयान पर ताइवान सरकार ने आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) के वरिष्ठ सांसद वांग टिंग-यू ने लिखा, ‘हम अपने बड़े सहयोगी का समर्थन पाकर आभारी हैं. लेकिन सुरक्षा केवल दुश्मन के वादों या दोस्तों की मदद पर निर्भर नहीं हो सकती. अपनी रक्षा क्षमता मजबूत करना ही सबसे महत्वपूर्ण है.’
 
अमेरिका भले ही ताइवान का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर और अंतरराष्ट्रीय सहयोगी है, लेकिन उसके साथ आधिकारिक राजनयिक रिश्ते नहीं रखता. यही वजह है कि ताइवान अपनी सुरक्षा रणनीति में आत्मनिर्भरता और सहयोगियों दोनों पर जोर दे रहा है. ट्रंप का यह दावा न केवल वॉशिंगटन और बीजिंग के रिश्तों पर असर डाल सकता है, बल्कि ताइवान स्ट्रेट में पहले से मौजूद तनाव को भी नई दिशा दे सकता है.

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel