कोटा में कनहर नदी पुल पर बोलेरो में लगी आग, वाहन जलकर हुआ खाक

मौके पर मची चीख पुकार, लोगों ने लिया राहत की सांस, पुलिस जाँच में जुटि

कोटा में कनहर नदी पुल पर  बोलेरो में लगी आग, वाहन जलकर हुआ खाक

मामला चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गाँव के कनहर नदी पुल की घटना

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट ) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

सोमवार को दोपहर कोन-तेलगुडवा मार्ग पर कोटा गांव के पास एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि ओबरा से रक्षाबंधन मनाकर लौट रही महिलाओं की खुशी उस समय गम में बदल गई जब उनकी बोलेरो गाड़ी कोटा-कोन संपर्क के कनहर पुल पर पहुंची कि अचानक आग की लपटों में घिर गई।गनीमत रही कि समय रहते सभी सवार बाहर निकल आए, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, आशंका जताई जा रही है कि वाहन में शार्ट-सर्किट से घटना घटित हुई होगी। 

IMG_20250811_215711

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

मिली जानकारी ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला मनरिया निवासी मोती चंद की बोलेरो लेकर अवधेश चेरो रक्षाबंधन पर ओबरा से सोमवार दोपहर में बोलेरो लेकर वापस लौट रहा था। जिसमें दो महिलाएं और चार बच्चे सवार थे।जैसे ही कोन-तेलगुडवा मार्ग पर कोटा गांव के पास स्थित कनहर पुल पर बोलेरो पहुंचा, तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

IMG_20250811_215732

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

यह देख चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी और बाहर उतरकर स्थिति देखने लगा। इसी दौरान सभी महिलाएं और बच्चे भी घबराकर बाहर निकल आए। वह कुछ समझते तब तक बोलेरो से आग की तेज लपटें उठने लगीं। महिलाएं और बच्चे रोते हुए अपनी आंखों के सामने अपनी गाड़ी को जलते देख असहाय खड़े रहे। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई लेकिन टीम के पहुंचने पर तक आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वाहन जलकर खाक हो गया।

ग्रामवासियों का कहना है कि अगर चालक समय रहते गाड़ी नहीं रोकता, तो हादसा बड़ा हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुटि।सबसे बड़ा सवाल है कि सड़क पर सरपट दौड़ रहे वाहनों की अगर समय समय पर संबंधित विभाग द्वारा चेकिंग की जाती तो ऐसी घटना घटित नहीं होती।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel