स्वर्ण सामंतों से दलितों, मुस्लिमों और गरीबों की हत्या करवाने वाली संसोधनवादी तथाकथित भाकपा माले लिबरेशन अपनी तुक्ष्य राजनीति से बाज आये - रवीन्द्र कुमार रवि
2025 का आगामी विधानसभा चुनाव में रेड फ्लैग पश्चिम चम्पारण के सभी 9 विधानसभाओं सहित सूबे में 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी - भाकपा (माले) रेड फ्लैग
बेतिया स्वर्ण सामंतों से दलितों, मुस्लिमों और गरीबों की हत्या करवाने वाली संसोधनवादी तथाकथित भाकपा माले लिबरेशन के चाटूकारों द्वारा कुछ दैनिक अखबारों और सोशल मीडिया में यह भ्रामक न्यूज़ छपवाया गया है कि भाकपा (माले) रेड फ्लैग की जिला कमिटी का विलय भाकपा माले लिबरेशन के में हो गयी है। जो बिल्कुल गलत है। भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवीन्द्र कुमार रवि और जिला सचिव कॉमरेड हरिशंकर प्रसाद ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया की रेड फ्लैग से जुड़े गरीबों से नजायज चंदा उगाही करने वाले भरत शर्मा, प्रमोद राम, महेन्द्र राम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है, वैसे लोगों के साथ भाकपा माले लिबरेशन के गुण्डों द्वारा फोटो खींचकर प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भाकपा (माले) रेड फ्लैग का विलय भाकपा माले लिबरेशन में हो गया है। सत्तर के दशक से आज तक स्वर्ण सामंतियों द्वारा दलितों, मुस्लिमों और गरीबों की हत्या करवाने वाली संसोधनवादी तथाकथित भाकपा माले लिबरेशन के गुण्डों को स्पष्ट चेतावनी है की ऐसी तुक्ष्य राजनीति से परहेज करे। आगे नेताद्वय ने कहा की भाकपा (माले) रेड फ्लैग पश्चिम चम्पारण जिला में पार्टी की ओर सिकटा, नरकटियागंज, चनपटिया, बैरिया, बेतिया सहित जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों सहित बिहार में 23 विधानसभा सीटों पर रेड फ्लैग चुनाव लड़ेगी।

Comment List