बोधगया: महिला अभ्यर्थी से एंबुलेंस में सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, SIT गठित
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक एंबुलेंस चालक और एक टेक्नीशियन शामिल हैं
गया (बिहार)।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह इमामगंज थाना क्षेत्र की निवासी है। फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोशी की हालत में थी, तभी एंबुलेंस में मौजूद तीन से चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पीड़िता का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
प्राथमिकी दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में पीड़िता के बयान पर बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गया एसएसपी आनंद कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बोधगया के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक एंबुलेंस चालक और एक टेक्नीशियन शामिल हैं।
Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवेसीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
जांच के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिससे अहम सुराग हाथ लगे हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि अन्य शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके। पीड़िता के अनुसार, इस घिनौने कृत्य में तीन से चार लोग शामिल थे।
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहन पूछताछ हो रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार राजेश, गया

Comment List