स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजयुमो नेता ने सीएमओ पर साधा निशाना

भ्रष्टाचार में डूबे स्वास्थ्य अधिकारी, अवैध अस्पतालों को संरक्षण देने का आरोप

स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजयुमो नेता ने सीएमओ पर साधा निशाना

बस्ती।
 
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता ने बस्ती स्वास्थ्य विभाग में गहराए भ्रष्टाचार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सीएमओ व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों पर अवैध व मानकविहीन अस्पतालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा है कि बस्ती जनपद में ऐसे कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं जो न तो पंजीकृत हैं और न ही मानकों पर खरे उतरते हैं।
 
इन अस्पतालों में न तो प्रशिक्षित डॉक्टर हैं, न नर्सिंग स्टाफ, और न ही फार्मासिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट व अन्य जरूरी तकनीकी कर्मचारी। अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहद खराब है, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है।उन्होंने कहा कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उनके कार्यालय के कई कर्मचारी भ्रष्टाचार की गहरी दलदल में डूब चुके हैं और कई फर्जी अस्पतालों को जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।
 
नूर अस्पताल का मामला बना सबूत अमित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने दिनांक 18 मार्च 2025 को दक्षिण दरवाजा स्थित नूर अस्पताल के खिलाफ मानकविहीन संचालन को लेकर सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बावजूद लंबे समय तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
 
कई बार संपर्क करने के बाद सीएमओ कार्यालय ने टीम गठित कर जांच करवाई, जिसमें गंभीर कमियां उजागर हुईं।जांच के बाद नूर अस्पताल के संचालक डॉ. इम्तियाज़ खान को मात्र तीन दिन का नोटिस देकर जवाब मांगा गया। लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि सीएमओ व उनके कर्मचारी जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
 
पूर्व शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं अमित गुप्ता ने यह भी कहा कि पूर्व में उन्होंने तत्कालीन सीएमओ को भी इस बाबत लिखित शिकायत सौंपी थी, लेकिन हर बार महज खानापूरी की गई और भ्रष्टाचार की जड़ें और गहरी होती गईं।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी इस गंभीर मामले को अनदेखा किया गया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वह राज्य स्तर पर संज्ञान में भेजा जाएगा ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel