समस्तीपुर में मंदिर परिसर में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था

समस्तीपुर में मंदिर परिसर में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

बिहार के समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर में हंगामा कर रहे एक युवक की भीड़ ने रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी। मंदिर से कुछ ही दूरी पर यह घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंदिर के पुजारी के अनुसार, युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियां हो रही थीं। पहले लोगों ने उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया था, लेकिन वह दोबारा अंदर घुस आया। इसके बाद भीड़ ने युवक को रस्सी से बांधकर घसीटा और लात-घूंसे से जमकर पीटा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

युवक की पहचान बेगूसराय के मंसूरचक गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है। युवक के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया।

इस मामले में सदर डीएसपी-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना का वीडियो फुटेज सामने आया है। नगर थानाध्यक्ष को जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएसपी ने पुष्टि की कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मामले की जांच जारी है।

बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग Read More बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel