सोनभद्र कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से किया संवाद, बेहतर प्लेसमेंट और अंतरराष्ट्रीय भ्रमण का दिया आश्वासन
कैबिनेट मंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र छात्राओं के भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कई घोषणाएं की।
कैबिनेट मंत्री ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इंजी. कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को सिंगापुर भ्रमण हेतु भेजा जायेगा।
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री (प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले) आशीष पटेल ने सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों के भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

मंत्री पटेल ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर के जो भी छात्र-छात्राएं वर्तमान में सोनभद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत हैं, उन्हें 30 जुलाई, 2025 के बाद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर में ही वापस भेजकर पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सिंगापुर यूनिवर्सिटी में भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा।

यह छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक माहौल का अनुभव करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के छात्र-छात्राओं को भ्रमण हेतु नोएडा डेटा सेंटर पर ले जाया जाएगा। इसी प्रकार इंजीनियरिंग के छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स भेल कंपनी, झांसी में भी भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। मंत्री आशीष पटेल ने छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने और अपने कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में उन्हें बेहतर प्लेसमेंट मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अच्छे और होनहार शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य भी कर रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, तहसीलदार सदर अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष अपना दल (एस) सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंत्री का यह संवाद कार्यक्रम छात्रों में उत्साह भरने और उनके भविष्य के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला रहा।

Comment List