चर्चित डॉक्टर बी.एन. पासवान के आरजेडी में शामिल होने की अटकलें तेज
त्रिवेणीगंज में मचा सियासी हलचल
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
सूत्रों की मानें तो डॉक्टर बी.एन. पासवान इन दिनों राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं। हाल ही में उनकी मुलाकात राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल से हुई है, जिसे राजनीतिक समीक्षक बेहद अहम मान रहे हैं। इसके साथ ही डॉक्टर पासवान की लगातार सक्रियता और जनसंपर्क ने चर्चा को और बल दे दिया है।
वहीं, त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोग भी डॉक्टर पासवान को एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं। जनता के बीच उनकी पकड़ और लंबे समय से की जा रही सामाजिक सेवा उन्हें एक सशक्त विकल्प बनाती है।
सोशल मीडिया पर तो उन्हें लेकर "अगला विधायक बी.एन. पासवान" जैसे पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिससे साफ झलकता है कि आमजन उन्हें राजनीतिक मंच पर देखना चाहती है।
हालांकि, अभी तक डॉक्टर बी.एन. पासवान या राजद की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं, उससे यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में त्रिवेणीगंज की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव है।

Comment List