घोरावल में समाजवादी पार्टी पीडीए जन पंचायत में उमड़ा जन सैलाब, लोगों ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया गया जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है- पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दूबे
समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न।
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय प्रभारी अनिल प्रधान ने बताया कि समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के विधानसभा घोरावल की बैठक घोरावल में की गई एवं पीडीए जन पंचायत लगाया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव और विशिष्ट अतिथि में पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे एवं जिला अध्यक्ष संजय यादव उपस्थित थे ।

समाजवादी पार्टी के पीडीए जन पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है ऐसे नेता है जो हर समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और उनकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का काम कर रहे हैं । समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करती है । समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें और ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनने का काम करें।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए सभी कार्यों को बंद कर दिया है और जो कार्य किए थे वह भी आज क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे आम जनता को बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह केंद्र एवं प्रदेश की सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है। इसे गरीबों मजदूरों नौजवानों किसानों अल्पसंख्यकों और हर तबके के पिछड़ों से कोई लेना देना नहीं है । यह सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है।
इस सरकार में चारों तरफ हत्याएं लूट बलात्कार एवं यहां तक की सरकारी कार्यालय में चोरी होने पर यदि उसकी शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसका भी पुलिस प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है तो आम जनता का पुलिस प्रशासन क्या सुनेगी ।पीडीए पंचायत में मुख्य रूप से नगर पंचायत घोरावल के अध्यक्ष रमजान अली काजू अग्रहरि लतीफ सुरेश लाल यादव रमेश मिश्रा पप्पू पाल अशोक यादव सुभाष यादव अजय यादव अमरजीत के साथ सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित थे ।

Comment List