घोरावल में समाजवादी पार्टी पीडीए जन पंचायत में उमड़ा जन सैलाब, लोगों ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया गया जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है- पूर्व विधायक रमेश चन्द्र दूबे

घोरावल  में समाजवादी पार्टी पीडीए जन पंचायत में उमड़ा जन सैलाब, लोगों ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न।

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

 समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय प्रभारी अनिल प्रधान ने बताया कि समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के विधानसभा घोरावल की बैठक घोरावल में की गई एवं पीडीए जन पंचायत लगाया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव और विशिष्ट अतिथि में पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे एवं जिला अध्यक्ष संजय यादव उपस्थित थे ।

IMG-20250710-WA0476

समाजवादी पार्टी के पीडीए जन पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है ऐसे नेता है जो हर समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और उनकी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का काम कर रहे हैं । समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करती है । समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम करें और ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनने का काम करें। 

IMG-20250710-WA0473

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे एवं पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए सभी कार्यों को बंद कर दिया है और जो कार्य किए थे वह भी आज क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे आम जनता को बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह केंद्र एवं प्रदेश की सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है। इसे गरीबों मजदूरों नौजवानों किसानों अल्पसंख्यकों और हर तबके के पिछड़ों से कोई लेना देना नहीं है । यह सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है।

इस सरकार में चारों तरफ हत्याएं लूट बलात्कार एवं यहां तक की सरकारी कार्यालय में चोरी होने पर यदि उसकी शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उसका भी पुलिस प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है तो आम जनता का पुलिस प्रशासन क्या सुनेगी ।पीडीए पंचायत में मुख्य रूप से नगर पंचायत घोरावल के अध्यक्ष रमजान अली काजू अग्रहरि लतीफ सुरेश लाल यादव रमेश मिश्रा पप्पू पाल अशोक यादव सुभाष यादव अजय यादव अमरजीत के साथ सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित थे ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel