संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर बेड पर मिला युवक का शव

विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की जताई जा रही आशंका, जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस एवं फोरेंसिक टीम

संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर बेड पर मिला युवक का शव

महराजगंज। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया टोला कारीडिह निवासी विष्णु पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा का शव बुधवार को उसके कमरे में बेड पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस व फोरेंसिक टीम का मानना है कि विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत हुई होगी।

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत निपनिया टोला कारीडिह निवासी विष्णु विश्वकर्मा (33) रोज की भांति मंगलवार की रात भोजन करके अपने कमरे में सोने चला गया। वहीं बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक विष्णु कमरे से बाहर नहीं निकला तो मृतक का छोटा भाई किशुन विश्वकर्मा आवाज देते हुए दरवाजा खटखटाने लगा। जब कोई प्रकिया नहीं मिली तो उसने परिजन, ग्राम प्रधान व अन्य पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।
IMG-20250709-WA0028
सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसामलिक पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। कमरे में देखा कि विष्णु का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। वहीं पुलिस व फोरेंसिक टीम के मुताबिक विषाक्त पदार्थ खाने से युवक के मौत का अंदेशा जताया जा रहा है। वैसे पुलिस व फोरेंसिक टीम हर पहलू पर गहनता से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक युवक की शादी 10 वर्ष पूर्व परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोहरगड्डी निवासी इंदर प्रसाद विश्वकर्मा की बेटी रेनू विश्वकर्मा के साथ हुई थी। मृतक के छोटे भाई किशुन विश्वकर्मा के मुताबिक 20 दिन पूर्व मृतक विष्णु व पत्नी रेनू के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। पत्नी के मायके चले जाने के बाद से मृतक विष्णु उदास रहता था। मृतक युवक की चार बहनें व दो भाई थे। मृतक विष्णु बहनों व भाईयों में दूसरे नम्बर का था। विष्णु के मौत से पत्नी रेनू विश्वकर्मा व बहन किरन, कुशुम, लाली, सुषमा तथा भाई किशुन विश्वकर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस सम्बन्ध में परसामलिक प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बेड पर मृत पड़े युवक को बाहर निकाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल में फोरेंसिक टीम भी लगी है। प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ खाने से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel