पतंजलि योग समिति के संपर्क राज्य कार्यालय का वाराणसी में हुआ शुभारंभ

- प्रयागराज में था संपर्क राज्य कार्यालय, अब वाराणसी से अटैच होंगे उत्तर प्रदेश पूर्व के जिले

पतंजलि योग समिति के संपर्क राज्य कार्यालय का वाराणसी में हुआ शुभारंभ

- अतिथियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 योग को जन जन तक पहुचाने के संकल्प के साथ स्वामी बाबा रामदेव के दिशा निर्देशानुसार पतंजलि योग समिति के संपर्क राज्य कार्यालय का शुभारंभ रविवार को वाराणसी में हुआ। अब उत्तर प्रदेश के पूर्व जिलों वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर जिले के पतंजलि योग समिति के लोगों को प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा।

IMG-20250706-WA0441

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

 कार्यक्रम का शुभारंभ राघवेंद्र की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी भगवान सिंह के मार्गदर्शन एवं पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारों दुर्गेश के नेतृत्व में यज्ञ हवन, दीप प्रज्वलन व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। पतंजलि योग परिवार वाराणसी के आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों एवं सभी जनपदों से पधारे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

पतंजलि योग समिति सोनभद्र के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी वाराणसी मुकेश व उनकी धर्मपत्नी रीना के अथक प्रयास से यह पुनीत कार्य होने से उत्तर प्रदेश पूर्व के सभी जनपदों के लिए गौरव की बात है। संपर्क राज्य कार्यालय प्रभारी वाराणसी का दायित्व राज्य संवाद प्रभारी सुरेंद्र नाथ को दी गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्वाभिमान के सह राज्य प्रभारी संदेश योगी , युवा भारत राज्य प्रभारी बृजमोहन , पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य प्रभारी ओम प्रकाश , सभी राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा मंडल प्रभारी धीरज , अयोध्या से अरुण कुमार , आजमगढ़ से अरुण कुमार यादव , चंदौली से राजेश , जौनपुर से शशि भूषण सिंह , भदोही से सुरेश , सोनभद्र से पतंजलि योग

समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत जिला प्रभारी मयंक दुबे ,भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह,पतंजलि योग समिति जिला संरक्षक शिव पूजन झा सपत्नीक उपस्थित रहे। जनपद वाराणसी के सभी संगठनों के प्रभारी सतीश , रमेश भाई ,अनूप ,कौशल्या बहन,अवधेश योगी , लक्ष्मी नारायण , अजय योगी तथा सभी देवतुल्य योग साधक भाई-बहनों को नए संपर्क राज्य कार्यालय के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel