बिहार सरकार का बड़ा फैसला: बरसात बाद ग्रामीण इलाकों में बनेगी 10 हजार किलोमीटर चका चक सड़के
अगस्त-सितम्बर से होगा इन सड़कों का निर्माण
पटना, एम के रोशन- बिहार ब्यूरो
इस बाबतग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निविदा जारी करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बरसात अवधि में निविदा का निष्पादन हो जाएगा। अगस्त-सितम्बर में हर हाल में इन सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। ससमय निविदा निबटारा और निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर विभाग ने सभी इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क एवं सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम का संचालन हो रहा है। इसके तहत राज्य के 34 जिले में 3857 सड़कों का चयन किया गया है। इसकी लंबाई 6097.61 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर 5323.49 करोड़ खर्च होंगे। वहीं अनुसूचित जाति घटक में राज्य के चार जिले में 222 सड़कें बनेंगी। इनकी कुल लंबाई 386.95 किलोमीटर है। इस पर 303.59 करोड़ खर्च होंगे। इस तरह इन दोनों योजनाओं के तहत राज्य के सभी 38 जिले में कुल 4079 सड़कों का निर्माण होगा जिनकी कुल लंबाई 6484.95 किलोमीटर है। इन सड़कों के पुनर्निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण पर 5627.08 करोड़ खर्च होंगे। निर्माण एजेंसियां निर्माण के सात साल के बाद तक इन सड़कों का संचालन और प्रबंधन करेगी।

Comment List