अमेठी पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा

चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 बैटरी के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार 

 अमेठी पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा

अमेठी ।
 
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी  शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना अमेठी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर बैटरी रख कर लिये जा रहे 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई ।
 
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम  अब्दुल रकीब पुत्र लाल मोहम्मद खान उम्र करीब 21 वर्ष व अकरम खान पुत्र मोहम्मद असलम उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण ग्राम भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया । बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ में बताया कि “हम लोगों ने दिनांक 25.05.2025 को यह मोटरसाइकिल ग्राम श्रीरामपुर मजरे उमापुर गाना पट्टी में आयी बारात से चुराई थी ।
 
इसकी नंबर प्लेट हम लोगों ने निकालकर फेंक दिया था एवं मोटरसाइकिल पर रखी बैटरी को हम लोगों ने दिनांक 30.06.2025 को ग्राम बरियापुर में खड़े ट्रैक्टर से खोलकर चुरा लिया था ।” उक्त दोनों चोरियों के संबंध में थाना अमेठी पर अभियोग पंजीकृत है । बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की  गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel