ऑटो पलटने से चार गम्भीर रूप से घायल

दो की हालत चिंताजनक रेफर

ऑटो पलटने से चार गम्भीर रूप से घायल

बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों समेत पीड़ितों ने हादसे की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी।

सुपौल ब्यूरो बिहार
 
सुपौल जिले के एन एच 327 ई जदिया त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग मेंजदिया  हाई स्कूल के पास गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट जाने से उस पर सवार चार लोग घायल हो गए।हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
 
बाद में डॉक्टरों ने घायलों में से दो की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।घायलों की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कबियाही निवासी 60 वर्षीय सीताराम मुखिया, 30 वर्षीय मंजू देवी, मोंगरी देवी और पिलवाहा निवासी 30 वर्षीय नीलम देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों समेत पीड़ितों ने हादसे की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही  डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel