कब चलेगा योगी का हंटर ? राजस्व विभाग की लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता से त्रस्त बस्ती की जनता 

 जिले में राजस्व विभाग की लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता अब जनता के लिए सिरदर्द बन चुकी है। पुलिस जमीन और घर कब्जा करवा रही है

कब चलेगा योगी का हंटर ? राजस्व विभाग की लापरवाही और पुलिस की निष्क्रियता से त्रस्त बस्ती की जनता 

बस्ती।
 
जिले में राजस्व विभाग की अनदेखी और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आए दिन छोटे-छोटे जमीनी विवाद, पुलिस और राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते बड़े संघर्षों में तब्दील हो रहे हैं। प्रशासनिक ढांचे की यह कमजोरी अब सामाजिक शांति को भी चुनौती दे रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार, कई मामलों में राजस्व कर्मियों की टालमटोल और पुलिस की ढिलाई के कारण समय पर न तो पैमाइश होती है, न ही प्रभावी हस्तक्षेप। नतीजतन, विवाद बढ़ते हैं और कई बार मामला मारपीट तक जा पहुंचता है।जनता का सवाल है क्या अधिकारी तब ही हरकत में आएंगे जब कोई बड़ी घटना हो जाएगी?
 
क्या यही है “सुशासन” का वादा?आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब उठाएंगे सख्त कदम?क्या दोषी अफसरों पर कभी चलेगा कार्रवाई का हंटर?बस्ती की जनता अब प्रशासनिक जवाबदेही और ठोस कार्रवाई की मांग कर रही है। अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारी सचेत नहीं हुए, तो यह उपेक्षा कहीं जनविरोध का रूप न ले ले। हरैया तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज नगर पंचायत बेलसड गांव में आज्ञा दबंगों द्वारा पुलिस की मिली भगत से गरीब के मकान पर कब्जा कर लिया पीड़ित साधना देवी अपने पिता के संपत्ति पर वर्षों से रह रही है l
 
कुछ अज्ञात दबंगों द्वारा पुलिस की मिली भगत से उसके पुराने मकान पर कब्जा कर लिया है पीड़ित साधना देवी अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र लेकर कार्यों के यहां चक्कर काट रही है 15 दिन के भीतर दर्शन प्रार्थना पत्र देने के बावजूद तक आज तक राजस्व या पुलिस विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया भ्रष्टाचार पुलिस और राजस्व में इस तरह व्याप्त है कि आज तक उसे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तहसील दिवस में अंतिम प्रार्थना पत्र देने के बाद पीड़िता साधना देवी ने बताया कि हम डीएम कार्यालय पर धरना देंगे अपने परिवार के साथ ऐसी दशा में उच्च अधिकारी प्रार्थना पत्रों को कूड़ेदान में डाल दिए हैं आज तक उसको न्याय नहीं मिल पाया है

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel