जमीनी विवाद में जमकर मारपीट आधा दर्जन घायल,एक की हालत गंभीर

समय रहते नहीं चेता पुलिस व राजस्व विभाग

जमीनी विवाद में जमकर मारपीट आधा दर्जन घायल,एक की हालत गंभीर

रूद्रपुर, देवरिया।

कोतवाली क्षेत्र का रनिहवा ऊर्फ चिरइगोड़ा टोला मंगलवार को लगभग 10 बजे उसे समय दहल उठा जब जमीनी विवाद में यादव व प्रजापति परिवार के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे। भीषण मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सत्यनारायण यादव पुत्र जयनाथ यादव, सत्येंद्र प्रजापति पुत्र बेचन प्रजापति, संतोष प्रजापति पुत्र योगेंद्र प्रजापति, विमलेश पुत्र मिश्रीलाल, पूनम  और मुन्नी देवी पत्नी मिश्रीलाल शामिल हैं।

सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा बूझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात की। मारपीट गाटा संख्या 1101 में पानी चलाने को लेकर हुआ।

हालांकि योगेंद्र प्रजापति ने उस जमीन को अपना बताया। योगेंद्र प्रजापति ने जमीन के विवाद को लेकर बीते 25 जून को जिलाधिकारी देवरिया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखकर मामला सुलझाने की मांग की थी। जिसमें गांव के यादव परिवार को दोषी ठहराया गया था। समय रहते पुलिस ने यदि योगेंद्र प्रजापति की बात सुन ली होती तो शायद आज होने वाली बड़ी घटना टल सकती थी। इस संबंध में सीओ हरिराम व कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel