जमीनी विवाद में जमकर मारपीट आधा दर्जन घायल,एक की हालत गंभीर
समय रहते नहीं चेता पुलिस व राजस्व विभाग
रूद्रपुर, देवरिया।
सभी घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा बूझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात की। मारपीट गाटा संख्या 1101 में पानी चलाने को लेकर हुआ।
हालांकि योगेंद्र प्रजापति ने उस जमीन को अपना बताया। योगेंद्र प्रजापति ने जमीन के विवाद को लेकर बीते 25 जून को जिलाधिकारी देवरिया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखकर मामला सुलझाने की मांग की थी। जिसमें गांव के यादव परिवार को दोषी ठहराया गया था। समय रहते पुलिस ने यदि योगेंद्र प्रजापति की बात सुन ली होती तो शायद आज होने वाली बड़ी घटना टल सकती थी। इस संबंध में सीओ हरिराम व कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Comment List