जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पार्क का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धितों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पार्क में सिंचाई व्यवस्था के साथ पानी की फुहारे व मोर की आकृति आदि का निर्माण कराया जाय- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पार्क का किया औचक निरीक्षण,  सम्बन्धितों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पार्क के सुंदरीकरण पर विशेष जोर

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क तैयारी के लिए पाटी गयी मिट्टी, बाउण्ड्री के लिए भरी गयी बुनियाद प्रयोग की जा रही सामग्री आदि की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्क के सुन्दरीकरण के उद्देश्य से पार्क में गेट निर्माण, फूल व पौध रोपण के लिए स्थान चयनित करते हुए गढ्ढे की खुदाई आदि को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। 

उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्क का माॅडल ऐसा तैयार किया जाये कि पार्क में जो वृक्ष हैं उनको बेहतर तरीके से सुरक्षित रखा जाये व उसके साथ किसी प्रकार का छेड़-छाड़ न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्क में सिंचाई व्यवस्था के साथ ही पानी के फूहारे व मोर की आकृति आदि का निर्माण कराया जाये, जिससे पार्क की मनोहारी दृश्य देखने लायक बनी रहें। उन्होंने कहा कि पार्क में जहां मिट्टी पटाव की आवश्यकता हो उसे बरसात होने से पहले ही पूर्ण करा लिया जाये, जिससे पार्क को तैयार करने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पायें।

पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश Read More पचपेड़वा में मानकहीन निर्माण का आरोप, ठेकेदार पर लूट का दावा—डीएम ने दिए जांच के आदेश

पार्क में प्रकाश व्यवस्था के लिए जो भी उपयोगी सामग्री हो उसकी तैयारी समय रहते पूर्ण करा लिया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा,  सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़ Read More महाराज पुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला के घर में की तोड़ फोड़

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel