धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने गुरमा नवनियुक्त जेल अधीक्षक जे.पी. दुबे को बधाई दी - योग गुरु आचार्य अजय पाठक
धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के द्वारा समय समय पर बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन
गुरमा जेल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह् देकर किया गया सम्मानित
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की पूरी टीम ने सोनभद्र गुरमा जेल के नवनियुक्त जेल अधीक्षक जे.पी. दुबे को स्मृति चिन्ह एवं माल्यापर्ण कर बधाई दिया । आपको बता दे जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे इससे पूर्व में जेलर के पद पर कार्यरत थे जहाँ उन्होंने जेल की अनुशासन की व्यवस्था के साथ - साथ जेल कैदियों की सुगमता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के चलाये सम्पूर्ण जेल योजनाओं से जेल बन्दियों लाभान्वित कराने का कार्य किया ।

नवनियुक्त जेल अधीक्षक जे.पी. दुबे ने पूर्व में खुद की मासिक बेतन से कई गरीब लड़कियों की शिक्षा एवं शादी में यथासंभव मदत भी किया है ।धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक ने कहा कि जेल अधीक्षक माध्यम से सरकार हर महत्वाकांक्षी योजना जैसे कि अगर जेल बन्दियों को स्वास्थ्य के प्रति हो या आध्यात्मिक कार्य के लिए हो समय - समय

पर जेल में बन्दियों को योग शिविरों के माध्यम से बन्दियों को शारिरिक स्वास्थ एवं मानसिक संतुलन बनाये रखने के योग की कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाते है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक , राधा कृष्ण पाण्डेय, रामकृपाल मिश्रा अन्य लोग मौजूद थे ।

Comment List