बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने खड़ी बाइक की हुई चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा

बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने खड़ी बाइक की हुई चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

त्रिवेणीगंज
 
मुख्य बाजार स्थित बैंक चौक पर शुक्रवार संध्या करीब सवा चार बजे एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है थाना क्षेत्र के नरहा वार्ड 16 निवासी शिवदत्त यादव के पुत्र चंदन कुमार किसी कार्य से बैंक ऑफ बड़ौदा आए थे।
 
उन्होंने अपनी हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर बीआर 50 ई 8070 बैंक के सामने एनएच 327ई के किनारे खड़ी की और खाता खोलवाने बैंक के अंदर चले गए।
 
खाता खोलवाकर जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी,जिसमें एक युवक बाइक का हैंडल लॉक तोड़कर बाइक को पश्चिम दिशा की ओर ले जाते हुए स्पष्ट दिख रहा है पीड़ित ने थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है और चोर की पहचान की जा रही है जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
 
वहीं पीड़ित ने बताया कि उक्त बाइक उन्होंने लगभग एक वर्ष पूर्व अपने ही गांव के वार्ड 16 निवासी अनिल कुमार से सेकेंड हैंड खरीदी थी। हालांकि बाइक का ऑनरबुक अब तक उनके नाम ट्रांसफर नहीं हुआ है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel