ओबरा कप 2025, SP इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में ऑफिसर्स इलेवन को बाहर किया, राम मंदिर क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह
मैन ऑफ द मैच वैज खान को दिया गया
अजित सिंह (ब्यूरो रिपोर्ट)
स्थानीय गांधी मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 10वें ओबरा कप का रोमांच अपने चरम पर है। प्रतियोगिता के 14वें दिन दो कड़े मुकाबले खेले गए, जिसमें एसपी इलेवन ने एक रोमांचक जीत दर्ज कर ऑफिसर्स इलेवन को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि राम मंदिर क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में ओबरा वीनस स्टार को बड़े अंतर से हराया।दिन का पहला और बहुप्रतीक्षित मुकाबला एसपी इलेवन और ऑफिसर्स इलेवन के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर एसपी इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑफिसर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 75 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। ऑफिसर्स इलेवन की ओर से धीरज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 18 गेंदों पर 29 रन बनाए, जबकि संदीप ने 15 गेंदों पर 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसपी इलेवन के लिए एसपी सिंह, मनीष और अंकित ने बेहतरीन गेंदबाजी की, तीनों ने क्रमशः दो-दो विकेट झटके।जवाब में एसपी इलेवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत हासिल कर ली।
एसपी इलेवन के लिए सचिन ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, वहीं शिवम ने 18 रनों का योगदान दिया। ऑफिसर्स इलेवन के गेंदबाज अमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीन ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि इंजीनियर ज्ञानेंद्र सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 9 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस रोमांचक मुकाबले में एसपी इलेवन ने 2 विकेट से जीत दर्ज की और ऑफिसर्स इलेवन को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। मैच के 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार रोशन सिंह नेपाली द्वारा एसपी इलेवन के खिलाड़ी सचिन को दिया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला राम मंदिर क्रिकेट क्लब और ओबरा वीनस स्टार के बीच खेला गया। राम मंदिर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 88 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। राम मंदिर क्रिकेट क्लब के लिए वैज खान ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, शिब्बू ने 17 रन और वैभव ने 12 रन का योगदान दिया। ओबरा वीनस स्टार के गेंदबाज अजय ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा वीनस स्टार की टीम मात्र 42 रनों पर ही सिमट गई। ओबरा वीनस स्टार के एकमात्र बल्लेबाज दिलीप ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। राम मंदिर क्रिकेट क्लब के दीपक और वैज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए क्रमशः तीन-तीन विकेट हासिल किए।
इस एकतरफा मुकाबले में राम मंदिर क्रिकेट क्लब ने 45 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच का 'मैन ऑफ द मैच' राम मंदिर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी वैज खान को दिया गया। आज के मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका में रोशन सिंह, प्रवीण कुमार और दीपू सिंह रहे।
स्कोरिंग का कार्य अक्षय पटेल और अफजल अंसारी ने संभाला, जबकि मैच का संचालन संकट मोचन झा ने किया। इस सफल आयोजन में मुख्य रूप से आयोजन सचिव प्रदीप शर्मा, सोनू राय, आशुतोष सिंह, बृजेश मिश्रा, सूरज मिश्रा, प्रदीप कनौजिया बंटू, आकाश केशरी, अफताब अहमद, विकास, शनि देव पांडेय, सूर्यप्रकाश चौरसिया, रणजीत तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, आकाश केशरी, संदीप, अफजल अंसारी सोनल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comment List