सोनभद्र में गहराया बिजली-पानी का संकट कुसाही बढ़ौली पेयजल योजना ठप, ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलित
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने बीजेपी पर साधा निशाना
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
इन दिनों सोनभद्र जिले में बिजली और पानी की गंभीर समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसी के चलते जिले भर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।ऐसा ही एक मामला कुसाही बढ़ौली पेयजल योजना से जुड़ा है,जहां पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप होने से आक्रोशित ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा के नेतृत्व में जल निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान, लोगों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की,उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि कुसाही बढ़ौली पेयजल योजना के एक सप्ताह से पूरी तरह ठप होने से पेयजल के लिए जनता में हाहाकार मचा हुआ है।भीषण गर्मी में पानी न मिलने से लोग परेशान हैं, और पानी के टैंकरों की आपूर्ति भी सुचारू रूप से नहीं हो रही है, जिससे जनता बेहाल है।उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और जल निगम के अधिकारी इस गंभीर समस्या से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं।
श्री मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता को बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है। जिसके क्रम में उन्होंने इस स्थिति के लिए अधिकारियों के साथ-साथ जिले के जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदार ठहराया और उन्होंने बताया कि इस योजना से लगभग 115 गांवों में पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी, लेकिन जल निगम के अधिकारियों और जिला प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के चलते यह योजना केवल कुछ ही गांवों में पेयजल आपूर्ति कर पा रही है, और अब तो यह भी पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह बाधित है।

Comment List