ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का रेलवे कॉपर लूटने वाले को पुलिस ने मार गिराया
कौशांबी में नेशनल हाईवे-2 पर हुई मुठभेड़ ।
On
प्रयागराज। कौशांबी में नेशनल हाईवे-2 पर बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें बदमाश की मौत हो गई है. शातिर अपराधी ने कुछ दिन पहले ही नेशनल हाईवे-2 पर एक ट्रेलर ड्राइवर की हत्या करके 4 करोड़ का कॉपर लूटा था. बदमाश के दो साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. वहीं, आधी कीमत में लूटा गया कॉपर खरीदने वाले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मुठभेड़ को कौशांबी जिले में कोखराज थाने की पुलिस टीम ने अंजाम दिया है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम कोखराज पुलिस को सूचना मिली थी, कि लूटे गए कॉपर लदे ट्रेलर के साथ कुछ लोग कोखराज थाना क्षेत्र में मौजूद हैं और कॉपर बेचने की बात चल रही है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को ट्रेलर के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में ट्रेलर लूट और ड्राइवर की हत्या करने वाला शातिर अपराधी संतोष उर्फ राजू निवासी जौनपुर भी था. चार अन्य व्यक्ति वो थे, जो लूटे गए रेलवे कॉपर तार को खरीदने पहुंचे थे।
पुलिस टीम पर की फायरिंग: एसपी के मुताबिक, पुलिस ने संतोष उर्फ राजू से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल के बारे में पूछा तो उसने कहा कि जहां हत्या की है, वहीं झाड़ियों में फेंक दिया है. इसके बाद हथियार बरामद करने के लिए पुलिस टीम बदमाश संतोष उर्फ राजू को लेकर घटनास्थल पहुंची. वहां पर फेंकी गई पिस्तौल से संतोष ने थानाध्यक्ष कोखराज चंद्रभूषण मौर्या पर फायरिंग कर दी. हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह वे बाल-बाल बच गए. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की और संतोष उर्फ राजू को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस घायल बदमाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृत बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लूटा गया ट्रेलर और रेलवे का कॉपर बरामद किया गया है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि देर रात कोखराज थाना क्षेत्र के चकिया स्थित नेशनल हाइवे के किनारे झाड़ियों में एक युवक का नग्न अवस्था मे शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की तहकीकात शुरू की. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही थी. युवक के शव की शिनाख्त राजस्थान के अजमेर जनपद के थाना नसीराबाद जगपुरा निवासी साबरमल मीणा (40) पुत्र भगवान सहाय के तौर पर हुई थी।
इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि साबरमल ट्रेलर चालक था. वह खुद का ही ट्रेलर चलाता था. 5 दिन पहले वह गुजरात के बलसाड से रेलवे का 21 बंडल कॉपर तार लेकर ट्रेलर से प्रयागराज जा रहा था. कॉपर तार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है. ट्रेलर चालक साबरमल जब समय से प्रयागराज नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई।
इसी बीच शुक्रवार को कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे युवक के शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली. वह मौके पर पहुंचे और युवक की शिनाख्त साबरमल के तौर पर की. जांच में पता ट्रेलर चालक की गोली मारकर हत्या की गई थी और उसका ट्रेलर कॉपर सहित लूट लिया गया था., जहां इलाज के दौरान 18 मई की सुबह उनकी मृत्यु हो गई. सिपाही दुर्गेश मूलत: चंदौली के निवासी थे।
पुलिस ने घेरा तो बदमाशों ने की फायरिंग: इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसओजी और अन्य थानों की पुलिस टीमों ने बदमाशों का पीछा शुरू किया. वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव के पास तस्करों ने पिकअप छोड़ दी और मोटरसाइकिलों से भागने लगे. इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमें जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश नरेंद्र यादव निवासी रमना, चौबेपुर, वाराणसी और गोलू यादव निवासी टड़िया, अलीनगर, चंदौली घायल हुए. मुख्य आरोपी सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा, जलालपुर, जौनपुर को सीने में गोली लगी, जिसे डोभी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इससे पहले चौकी प्रभारी को कुचलने की कोशिश की थी: बता दें कि 14/15 मई की रात को पशु तस्करों ने पिकअप से जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को भी कुचलने की कोशिश की थी. इसमें चौकी प्रभारी गंभीर रूप से घायल हुईं और उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इसके बाद अब यह घटना हुई है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, तीन आरोपियों की तलाश: यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. वीडियो में साफ दिखा कि कैसे तस्करों ने जानबूझकर सिपाही को टक्कर मारी. इसके बाद पुलिस ने फरार तस्करों की तलाश तेज कर दी. पुलिस ने कोइलारी गांव के पास पशु तस्करों का पीछा किया, जहां मुठभेड़ में सलमान ढेर हो गया. उसके दो साथी घायल हुए हैं. फरार आरोपियों में राहुल यादव निवासी तालाबेला, चोलापुर, वाराणसी, राजू यादव और आजाद यादव शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पिकअप वाहन को बरामद कर लिया है. पूरे प्रकरण को लेकर थाना चंदवक में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List