इफको फूलपुर का किसान चौपाल रंग लाया।

दो गांवों के 50किसानों के समूह ने लिया नैनो के प्रयोग का प्रशिक्षण।

इफको फूलपुर का किसान चौपाल रंग लाया।

कार्डेट में कृषि वैज्ञानिकों ने धान की खेती में प्रयोग के बताए तरीके।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
पिछले दिनों इफको फूलपुर इकाई द्वारा  बीसो गांवों में  किसान चौपालोका आयोजन करके  नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बारे में जागरूकता पैदा करने का उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगा है। चौपाल में किसानों के जागरूकता  अभियान का प्रभावस्वरूप फूलपुर क्षेत्र के दो गाँव – परासीनपुर एवं सूदी का पूरा – के कुल 50 किसानों ने नवीनतम उर्वरक तकनीकों को अपनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है और नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी जैसे अत्याधुनिक उर्वरकों के साथ धान की खेती करने की प्रतिबद्धता जताई ।
 
दो गांवों के 50किसानों के समूह ने लिया नैनो के प्रयोग का प्रशिक्षण।
 
 इस पहल को और अधिक सशक्त बनाने हेतु इफको के मोती लाल नेहरू किसान प्रशिक्षण केंद्र ,कॉर्डेट  पहुँचे किसानों को एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उर्वरकों के वैज्ञानिक उपयोग, फसल प्रबंधन एवं लाभकारी कृषि तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।धान की खेती में किसानों को सबसे पहले नैनो डीएपी (5ml/kg)से बीज शोधित करने तथा रोपाई से पहले तैयार नर्सरी के जड़ डीएपी से शोधित (5ml/per litre पानी के साथ )करने के तरीके बताए गए ।
 
इफको फूलपुर द्वारा यह प्रयास किसानों को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे न केवल उत्पादकता में वृद्धि होगी बल्कि पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहेगा। इकाई प्रमुख संजय कुदेसिया ने बताया इफको फूलपुर भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।
 
इस अवसर पर कॉर्डेट प्रधानाचार्य-डॉ हरिश्चंद्र, संयुक्त महाप्रबंधक (नैनो) अरुण कुमार, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री एवं जनसंपर्क अधिकारी  स्वयम् प्रकाश,वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण)  अनुराग तिवारी, कार्डेट के प्रबंधक राजेश सिंह  मुकेश तिवारी उपस्थित रहे और किसानों को  विस्तृत जानकारी दी।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel