भीषण सड़क हादसे में टक्कर के बाद ट्रक और हाइवा में लगी आग, जिंदा जला चालक!

भीषण सड़क हादसे में टक्कर के बाद ट्रक और हाइवा में लगी आग, जिंदा जला चालक!

स्वतंत्र प्रभात ।
प्रयागराज।मिर्जापुर जिले के पड़री क्षेत्र के गुरखुली नदी के पास बृहस्पतिवार की देर रात ट्रक व हाईवा में टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने से ट्रक सवार व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जबकि उसका भाई झुलस गया। गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है।
 
मिर्जापुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात गुरखुली नदी पुल पर डीबीएल कंपनी द्वारा रोड का कार्य किया जा रहा था। बोकारो से लोहे की चद्दर लाद कर 14 चक्का ट्रक मिर्जापुर की तरफ से जबलपुर जा रहा था। गुरखुली नदी पर पहुंचा ट्रक डीबीएल कंपनी के हाइवा से टकरा गया। जिससे लोहे की चद्दर लदे ट्रक में आग लग गई।
 
आग लगने पर ट्रक में सवार चालक और उसका भाई फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से आग बुझाने के साथ ही किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया। आग की चपेट में आकर चालक सुरेंद्र कुमार निवासी भरवाड़ा जिला ललितपुर थाना भरवाड़ा की जलकर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे उसके भाई को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर में भर्ती कराया गया है।
 
थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि दो ट्रक की टक्कर के बाद आग लगी। एक ट्रक की आग को बुझा दिया गया। दूसरे ट्रक से एक व्यक्ति को बाहर निकला गया। दूसरे की आग की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। झुलसे व्यक्ति का उपचार चल रहा है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel